
रायपुर। आईएएस रानू साहू व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया को ईओडब्ल्यू ने रिमांड पर लिया है। कोल घोटाले मामले में दोनों से पूछताछ के लिए पूर्व में अदालत के आदेश से ईओडब्ल्यू की टीम पूर्व में जेल गई थी। इसके बाद अब विस्तृत पूछताछ के लिए अदालत से दोनों का प्रोडक्शन वारंट मांगा गया है।

540 करोड रुपए के कोल लेवी घोटाले मामले में ईडी ने आईएएस रानू साहू, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपसचिव सौम्या चौरसिया समेत आईएएस समीर विश्नोई, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी, कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया था। ईडी ने मामले में तीस से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। कोयला कारोबारियों से 25 रुपए प्रतिटन अवैध वसूली की जाती थी। जो कारोबारी रकम देते उन्हें ही पीट पास व परिवहन पास जारी किए जाते थे।
मामले में 21 जुलाई 2023 को इस रानू साहू के देवेंद्र नगर स्थित सरकारी घर पर एड ने छापा मारा था 24 घंटे की जांच के बाद 22 जुलाई की सुबह रानू साहू को गिरफ्तार कर लिया गया था। 2 दिसंबर 2022 को सौम्या चौरसिया को भी गिरफ्तार किया गया था। तब से दोनों जेल में है।
अब ईडी के बाद ईओडब्ल्यू ने भी कोल लेव्ही वसूली मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है। अदालत में कल बुधवार को ईओडब्ल्यू ने आवेदन पेश कर रानू साहू व सौम्या चौरसिया की रिमांड मांगी। इसके बाद आज गुरुवार को विशेष न्यायाधीश अतुल कुमार श्रीवास्तव की अदालत में दोनों को पेश कर ईओडब्ल्यू ने 15 दिन की रिमांड मांगी। पर अदालत में दोनों को 27 मई तक के लिए ईओडब्ल्यू को पूछताछ के लिए रिमांड में दिया है।
Live Cricket Info