अपराधक्राइमछत्तीसगढ़देश - विदेशराजनंदगांवराज्य एवं शहर

CG Crime News:– हरडुवा जलाशय में मिली युवती की लाश, प्रेम संबंध के बाद शादी से इंकार बना हत्या की वजह, 6 घंटे में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी

CG Crime News:– खैरागढ़छुईखदानगंडई जिले के ठेलकाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत हरडुवा जलाशय में मिली युवती की लाश के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज छह घंटे के भीतर अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया है। जांच में सामने आया है कि आरोपी ने प्रेम संबंध के बाद शादी से इंकार करते हुए युवती की हत्या की और शव को जलाशय में फेंक दिया।

Khairagarh खैरागढ़। 26 जनवरी 2026 की दोपहर करीब 12 बजे ठेलकाडीह पुलिस को सूचना मिली कि हरडुवा जलाशय के निकासी गेट के पास पानी में एक अज्ञात महिला का शव तैर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान की प्रक्रिया शुरू की। मामला ठेलकाडीह थाना क्षेत्र का है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

मौके की तलाशी के दौरान जलाशय में कुछ दूरी पर एक कैरी बैग तैरता हुआ मिला, जिसमें एक युवती का आधार कार्ड, चप्पल और अस्पताल से जुड़े उपचार दस्तावेज पाए गए। दस्तावेजों के आधार पर मृतिका की पहचान रूपा साहू (21 वर्ष) निवासी रामनगर मुक्तिधाम, सुपेला भिलाई, थाना वैशाली नगर, जिला दुर्ग के रूप में हुई। इसके बाद परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि:–
प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका को देखते हुए पुलिस ने देहाती नालसी दर्ज कर अपराध क्रमांक 12/2026 धारा 103(1) एवं 238 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया। शव का पंचनामा कर सीएचसी घुमका में पोस्टमार्टम कराया गया, जहां चिकित्सकों ने सिर पर हार्ड एवं ब्लंट ऑब्जेक्ट से आई कई गंभीर चोटों के कारण अत्यधिक रक्तस्राव से मृत्यु होना स्पष्ट किया।

  आर्थिक सायबर फ्रॉड पर पुलिस का प्रहार, 2112 बैंक खातों में hold करवाई 16.68 करोड़ रुपए की राशि, 1400 फर्जी सिम कार्ड को कराया गया ब्लॉक

प्रेम संबंध और विवाद का सामने आया घटनाक्रम
परिजनों से पूछताछ के दौरान सामने आया कि मृतिका का प्रेम संबंध हरडुवा निवासी आनंद वर्मा से था। आरोपी शादी नहीं करना चाहता था, जबकि युवती लगातार विवाह के लिए दबाव बना रही थी। परिजनों ने यह भी बताया कि कुछ माह पूर्व युवती आरोपी के घर शादी की बात करने गई थी, जहां उसके साथ मारपीट कर उसे भगा दिया गया था।

25 जनवरी 2026 को भी युवती आरोपी के पास शादी को लेकर बात करने पहुंची थी। इसी दौरान आरोपी ने उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर हरडुवा जलाशय ले जाकर पत्थर से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी।

शव छिपाने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार:–

हत्या के बाद आरोपी ने शव को दो गमछों से बांधकर एक बड़े पत्थर के साथ जलाशय में फेंक दिया, ताकि पहचान हो सके। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपराध स्वीकार कर लिया।

आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर, खून से सने कपड़े और मोटरसाइकिल जब्त की गई। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर 27 जनवरी 2026 को न्यायिक रिमांड पर भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

पुलिस टीम को मिलेगा पुरस्कार
इस पूरे मामले के त्वरित खुलासे में एसडीओपी खैरागढ़, साइबर सेल और थाना ठेलकाडीह पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस महानिरीक्षक, राजनांदगांव रेंज ने विवेचना में शामिल टीम को उचित पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button