CG Crime News:– कलयुगी मामा की हैवानियत, जिंदा दामाद को कागजों में ‘मार’ कर मासूम भांजे-भांजियों की करोड़ों की जमीन हड़पी

CG Crime News: रिश्तों को शर्मसार करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। लालच में अंधे एक कलयुगी मामा ने अपने जीवित जीजा का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर अपने ही मासूम भांजे–भांजियों की पुश्तैनी करोड़ों की जमीन हड़प ली।
CG Crime News: बिलासपुर। मामला रायगढ़ जिले के ग्राम हालाहुली से जुड़ा है। पीड़ित मनीष शुक्ला को तब गहरा झटका लगा, जब उन्हें पता चला कि बिलासपुर के सकरी स्थित बच्चों की पुश्तैनी जमीन (खसरा नंबर 258, रकबा 0.1500 हेक्टेयर) बिना उनकी जानकारी के बेच दी गई है। जांच में खुलासा हुआ कि इस पूरे फर्जीवाड़े के पीछे उनके साले अखिलेश पांडेय और उसके भाई हैं।
जमीन हड़पने के लिए आरोपियों ने सरकारी दस्तावेजों और शपथ पत्रों में मनीष शुक्ला को मृत घोषित कर दिया और खुद को नाबालिग बच्चों का संरक्षक (Guardian) बताकर जमीन का सौदा कर डाला। बच्चों के हिस्से की रकम आपस में बांट ली गई।
पीड़ित की शिकायत पर सकरी थाना (बिलासपुर) पुलिस ने मामले में धारा 420, 464, 467, 468, 471 और 34 IPC के तहत एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अखिलेश पांडेय को जांजगीर–चांपा जिले के चांपा से गिरफ्तार कर लिया है। मामले में शामिल अन्य आरोपी अनुराग पांडेय, अभिषेक पांडेय सहित अन्य की तलाश के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जालसाजी और धोखाधड़ी के मामलों में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Live Cricket Info
