CG crime news:– प्रेमी से दूर करने प्रेमिका को भेजा रिश्तेदार के घर, फिर भी दोस्त के साथ मिलने पहुंच गया प्रेमी, प्रेमिका के घर वालों ने अपहरण कर की हत्या

Bilaspur crime news:– प्रेमिका से मिलते हुए प्रेमी को प्रेमिका के घर वालों ने देख लिया। जिससे नाराज होकर प्रेमिका के पिता और अन्य परिजनों ने युवक का अपहरण कर हाथ– पैर बांधकर जमकर पिटाई करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Bilaspur बिलासपुर। प्रेमिका से मिलने जाना प्रेमी को महंगा पड़ गया। प्रेमी से दूर रखने के लिए प्रेमिका के घर वालों ने उसे रिश्तेदार के घर दूसरे गांव भेजा था। वहां भी प्रेमी और उसका दोस्त लड़की से मिलने पहुंच गया। नाराज घर वालों ने दोनों का अपहरण कर जमकर पिटाई की। दोस्त ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई, वही प्रेमी युवक ने बेरहमी से पिटाई के चलते दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार चिल्हाटी जंगल के पास के गोठान के पास रविवार सुबह मवेशी चरवाहा ने एक अज्ञात युवक की औंधे मुंह लाश देखी। उसने इसकी जानकारी तत्काल ग्रामीणों को दी। इससे गांव में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना पचपेड़ी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस अज्ञात लाश की पता तलाश में जुट गई। डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए लगाया गया। पता चला कि युवक के चेहरे को कुचला गया है। लाश के पास खून के धब्बे दिखाई दिए। घटनास्थल पर एक बाइक भी खड़ी मिली, साथ ही एक मोबाइल भी गिरा मिला। जिससे अंदाजा लगाया जाने लगा कि उसकी हत्या कर किसी ने यहां लाश फेंक दी है।
बाइक से हुई मृतक की पहचान:–
घटनास्थल पर बाइक क्रमांक CG04 एचएन 9264 मिली। पुलिस के द्वारा जानकारी जाने पर गाड़ी बलौदा बाजार जिले के ग्राम मोतीपुर थाना निवासी भीष्म केेंवट पिता परसराम के नाम पर रजिस्टर्ड थी। पुलिस ने जब उसे मौके पर बुलाया तब उसने शव की पहचान अपने छोटे भाई टीकाराम उर्फ लूथरा पिता परसराम उम्र 25 वर्ष के रूप में की। जबकि घटनास्थल पर एक मोबाइल भी गिरा मिला था। वह किसी दीपक का था। उससे पूछताछ की गई तब उसने पूरी कहानी पुलिस को बता दी।
ये हैं मामला मामला:–
मृतक टीकाराम का गांव की एक युवती से प्रेम संबंध था। 2 नवंबर को टीकाराम अपने मित्र दीपक के साथ दोपहर 12 बजे घर से बाइक से निकला था। दीपक ने बताया कि युवती के परिजन टीकाराम से दूरी बनाने उसे अपने रिश्तेदार भागवत यादव निवासी दिगोरा मुलमूला के यहां भेज दिए थे। लिहाजा टीकाराम उसके साथ ग्राम दिगोरा गया हुआ था। वहां भागवत यादव ने उन्हें युवती के साथ देख लिया। इस पर उन्हें अपने घर बुलाकर ले गया। यहां उसने युवती के पिता सुखीराम यादव को फोन कर बुलाया। सुखीराम अपने बेटों भोजराम यादव, गौरी शंकर यादव व अपने रिश्तेदार ललित यादव, राहुल यादव के साथ वहीं पहुंच गए। यहां वे दीपक और टीकाराम के हाथ को बांधकर एक वाहन में बिठा कर चिल्हाटी जंगल ले गए।मौका पाकर दीपक वहां से भाग गया लेकिन वह मारा गया।
गिरफ्तार आरोपी:–
सुखीराम यादव 54 वर्ष निवासी मोतीपुर कसडोल, भोजराम यादव 21 वर्ष निवासी मोतीपुर कसडोल, गौरीशंकर यादव 23 वर्ष निवासी मोतीपुर कसडोल, ललित यादव 40 वर्ष निवासी खारी कसडोल, राहुल यादव 19 वर्ष निवासी खारी कसडोल, भागवत यादव 30 वर्ष निवासी डीघोरा मुलमुला शामिल हैं।
Live Cricket Info