Policeछत्तीसगढ़देश - विदेशबिलासपुरराज्य एवं शहर

CG SSPRajneshSingh Crime Review:– चोरी के अनसुलझे मामलों पर एसएसपी सख्त, कोटा थानेदार को लगाई कड़ी फटकार,अवैध शराब कारोबारियों की संपत्ति जब्त करने के दिए निर्देश

CG Crime Review:– औचक निरीक्षण के दौरान एसएसपी रजनेश सिंह ने कोटा थाने में लंबित चोरी मामलों पर सख्त नाराज़गी जताई।थानेदार को फटकार लगाते हुए गश्त बढ़ाने और पुराने अपराधियों पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए। शराब के अवैध कारोबार और गुंडा-बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई व संपत्ति जब्ती के आदेश जारी किए। एसएसपी ने साफ कहा—अपराध छोड़े या कानून की कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

Bilaspur | बिलासपुर।
जिले में बढ़ते अपराध और लंबित मामलों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने सख्त रुख अपनाया है। शनिवार को एसएसपी ने कोटा थाना का औचक निरीक्षण किया, जहां चोरी के कई अनसुलझे मामलों को लेकर थाना प्रभारी को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही क्षेत्र में शराब के अवैध कारोबार पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए इससे जुड़े लोगों की संपत्ति जब्त करने के स्पष्ट निर्देश दिए।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने विवेचकों से लंबित प्रकरणों की विस्तृत जानकारी ली और साफ शब्दों में कहा कि चोरी जैसे अपराधों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बीट स्तर पर लगातार गश्त बढ़ाने, संदिग्ध बदमाशों पर नजर रखने और पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों की गतिविधियों की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

चोरी के मामले सुलझाने पर प्रधान आरक्षक को इनाम:–

निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने चोरी के एक प्रकरण का सफल खुलासा कर चोरी का सामान बरामद करने पर प्रधान आरक्षक सत्यप्रकाश यादव की प्रशंसा की और उन्हें नगद इनाम देकर प्रोत्साहित किया। एसएसपी ने कहा कि ईमानदार और सक्रिय पुलिसिंग को इसी तरह सम्मानित किया जाएगा।

फरियादियों से सीधा संवाद, त्वरित निराकरण के निर्देश:–

डीएसपी नुपूर उपाध्याय ने बताया कि एसएसपी रजनेश सिंह ने थाना परिसर में मौजूद फरियादियों से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित प्रभावी निराकरण के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण कर रिकॉर्ड संधारण और अद्यतन की स्थिति की जांच की।

  नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने दी होली की शुभकामनाएं

रीडर शाखा में पासपोर्ट सत्यापन और चरित्र सत्यापन से जुड़े लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए गए। वहीं विवेचक कक्ष में पुराने प्रकरणों की केस डायरी का अवलोकन कर विवेचकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बदमाशों को दी सख्त चेतावनी, अपराध छोड़ने की नसीहत:–

एसएसपी के निरीक्षण से पहले ही कोटा पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय छह बदमाशों को थाने लाया था। एसएसपी रजनेश सिंह ने सभी बदमाशों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि अपराध छोड़कर परिवार और समाज की मुख्यधारा में लौटें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि दोबारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जीवन का बड़ा हिस्सा जेल में ही गुजर सकता है।

एसडीओपी कार्यालय में अपराध समीक्षा, जनप्रतिनिधियों से संवाद:–

थाना निरीक्षण के बाद एसएसपी एसडीओपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने एसडीओपी नुपूर उपाध्याय को क्षेत्र में प्रभावी सुपरविजन सुनिश्चित करने और अपराध शिकायतों की नियमित समीक्षा के निर्देश दिए। इसके साथ ही एसएसपी ने कोटा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात कर स्थानीय समस्याओं को समझा और समाज की सहभागिता से बेहतर पुलिसिंग पर जोर दिया।

उन्होंने नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए नशे की गिरफ्त में आए युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सामूहिक प्रयास करने की अपील भी की।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button