
CG:– प्रसव में लापरवाही बरतने पर दो नवजात शिशुओं की मौत के मामले में सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए महिला चिकित्सा अधिकारी की सेवा समाप्त कर दी है।
Raipur रायपुर। प्रसव में लापरवाही से दोषियों की मौत के मामले में सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है। जांच प्रतिवेदन मिलने के बाद महिला डॉक्टर को सेवा से पृथक करने का आदेश जारी किया गया है।

रायपुर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरला में 2 जुलाई को प्रसव के दौरान दो नवजात शिशुओं की मौत हो गई थी। जानकारी मिलने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जांच हेतु 3 सदस्यीय दल का गठन किया था। दल के जांच रिपोर्ट के अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अभिमत दिया कि प्रसव के दौरान और प्रसव के पश्चात प्रसव के प्रोटोकाल में डॉक्टर पूनम सरकार के द्वारा लापरवाही बरती गईं हैं। जिसके चलते तो नवजात शिशुओं की मौत हो गई।
रायपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा जांच प्रतिवेदन के साथ ही शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरला जिला रायपुर में पदस्थ संविदा चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पूनम सरकार को बर्खास्त करने की अनुशंसा की गई थीं। उनके अनुशंसा के आधार पर कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही और उदासीनता प्रदर्शित करने पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन संचालक में डॉक्टर पूनम सरकार की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी हैं।
Live Cricket Info