CG:– जिला आबकारी अधिकारी हुए निलंबित, प्रभार जिले में नियंत्रण नहीं होने के चलते विभाग ने किया निलंबित

CG:– अपने प्रभार जिले में नियंत्रण नहीं होने के चलते महासमुंद के जिला आबकारी अधिकारी को निलंबित किया गयाहै।
Raipur रायपुर। महासमुंद जिले के जिला आबकारी अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। मुख्यालय स्तर के चार वरिष्ठ अधिकारियों की टीम के माध्यम से जिला महासमुंद की विभिन्न मदिरा दुकानों की जांच की गई। जिले में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान विदेशी कंपोजिट मदिरा दुकान तुमगांव एवं विदेशी मदिरा दुकान छलप में अधिक दर में मदिरा विक्रय होना पाया गया। कर्मचारी बिना आईडी और यूनिफार्म के मदिरा दुकान का संचालन करते पाए गए दुकानों में साफ सफाई का अभाव था। जिससे जिला आबकारी अधिकारी मोहित कुमार जायसवाल का अपने प्रभार जिले में नियंत्रण शिथिल होना परिलक्षित है। जिसके चलते विभाग ने उन्हें निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय आबकारी आयुक्त नियत किया गया है। देखें आदेश…

Live Cricket Info