सुने मकान से 10 लाख नगदी और लाखो के जेवर की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

कांकेर। चारामा थाना इलाके में मीना बाजार के संचालक के घर पर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपय के चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चोरी की यह घटना बीती रात की बताई जा रही है। जहाँ मीना बाज़ार का संचालक अपने परिवार के साथ कहीं बाहर गया हुआ था।
इस बीच सूने मकान का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने मकान का ताला तोड़ कर घर के आलमारी में रखे 10 लाख रुपए नगदी और जेवरात चोरी कर ली है। परिवार जब घर वापस लौटा तो देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ था। मकान के कमरे में रखे आलमारी से रुपये और सोने चाँदी के जेवरात नहीं थे।
पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। वहीं पुलिस के आला अधिकारी अपने फॉरेंसिक टीम के साथ जाँच में जुटी गए हैं। पुलिस ने जल्दी ही चोरों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिया है। जबकि स्थानीय लोगों ने पुलिस के रात्री गश्त पर सवाल उठाया है। और अज्ञात चोरों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार करने की मांग की है।
Live Cricket Info