CG Goverment Job:– वित्त विभाग ने सिविल जज के 57 पदों समेत 362 रिक्त पदों पर भर्ती की दी अनुमति, न्यायालय में नौकरी चाहने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

CG Goverment Job:– वित्त विभाग ने जिला न्यायालयों हेतु सिविल जज समेत 362 पदों पर भर्ती की स्वीकृति दी है।
Raipir रायपुर। वित्त विभाग ने न्यायालय में 365 पदों पर भर्ती हेतु स्वीकृति दीहै। चिप उत्पादन में सिविल जज के 57 पद समेत स्टेनोग्राफर सहायक ग्रेड 3 स्टेनो टाइपिस्ट वाहन चालक प्रोसेस सर्वर चौकीदार गार्डनर स्वीपर वायरमैन सहायक प्रोग्रामर के पद है।
जिला न्यायालयों एवं व्यवहार न्यायालयों में विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु विधि एवं विधायी कार्य विभाग के द्वारा वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा गया था। जिला न्यायालयों में बढ़ती पेंडेंसी को देखते हुए विधि एवं विधायी कार्य मंत्री अरुण साव के निर्देश पर उनके विभाग ने भर्ती प्रस्ताव भेजा था। उक्त प्रस्ताव को मुख्यमंत्री के निर्देश पर वित्त मंत्री ने अनुमति दे दी।
स्वीकृत पदों में सिविल जज के 57, स्टेनोग्राफर के 46, सहायक ग्रेड–3 के 118, स्टेनोटेपिस्ट के 07, वाहन चालक के 08, प्रोसेस सर्वर के 05 पद है। इसके अलावा चौकीदार, गार्डनर, स्वीपर, वाटरमेन के 83 एवं एक सहायक प्रोग्रामर का एक पद है।
Live Cricket Info