कोरबाछत्तीसगढ़

कोरबा जिले की काव्या शुक्ला ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में मारी बाजी, 92% अंक हासिल कर स्कूल टॉपर बनीं

कोरबा, 13 मई । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में कोरबा जिले के निर्मला हाई सेकेंडरी स्कूल इंग्लिश मीडियम की छात्रा काव्या शुक्ला ने बायोलॉजी ग्रुप में 92% अंक हासिल कर स्कूल में टॉप किया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

काव्या शुक्ला के इस शानदार प्रदर्शन ने न केवल उनके स्कूल बल्कि पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ा दी है। काव्या ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। उन्होंने कहा, “मेरे माता-पिता और शिक्षकों का अटूट विश्वास और समर्थन मेरे लिए सबसे बड़ा सहारा रहा है। उनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की।”

स्कूल की प्रतिक्रिया:

निर्मला हाई सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल ने काव्या शुक्ला की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “हमें काव्य की इस उपलब्धि पर गर्व है। वह एक मेधावी छात्रा है और उसकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने उसे इस मुकाम तक पहुंचाया है। हम उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।”

परिवार की खुशी:

काव्या शुक्ला के माता-पिता ने अपनी बेटी की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा, “हमें अपनी बेटी पर गर्व है। उसकी मेहनत और लगन ने उसे यह सफलता दिलाई है। हम उसके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”

  Chhatisgarh Vidhansabha Budget Session 2025:– महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय अंतर्गत संचालित महाविद्यालयों व रिक्त पदों की जानकारी मंत्री ने सदन को दी

शिक्षकों की भूमिका:

काव्या शुक्ला के शिक्षकों ने भी उसकी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा, “काव्य एक मेहनती और प्रतिभाशाली छात्रा है। हमने उसे हमेशा प्रोत्साहित किया है और उसकी जरूरतों के अनुसार मार्गदर्शन प्रदान किया है। हमें उसकी सफलता पर गर्व है।”

भविष्य की योजनाएं:

काव्या शुक्ला ने अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा, “मैं मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती हूं। मैं आगे की पढ़ाई के लिए तैयारी करूंगी और अपने सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करूंगी।”

काव्या शुक्ला की इस उपलब्धि ने साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत और समर्पण से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। हमें उम्मीद है कि वह अपने भविष्य में भी इसी तरह की सफलता हासिल करेगी और अपने माता-पिता और शिक्षकों का नाम रोशन करेगी।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button