CG Highcourt News:– महाधिवक्ता ने दिया इस्तीफा, राज्यपाल को सौंपा अपना त्यागपत्र
रायपुर

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन भारत ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल के नाम भेजा है। फिलहाल उनके इस्तीफे की वजह सामने नहीं आई है और न ही इसकी औपचारिक जानकारी दी गई है।
राज्यपाल को भेजे अपने पत्र में प्रफुल्ल एन भारत ने कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री, उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों, प्रशासनिक अधिकारियों, महाधिवक्ता कार्यालय के अधिवक्ताओं और बार काउंसिल के सदस्यों के सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया है। उन्होंने यह भी लिखा है कि इस महत्वपूर्ण दायित्व के लिए मुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट का आभार है जिन्होंने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी।
हालांकि उनके अचानक दिए गए इस्तीफे के पीछे के कारण पर अभी किसी तरह की स्पष्टता नहीं आई है। राज्य सरकार की ओर से भी अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
कांग्रेस शासनकाल में भी महाधिवक्ता के इस्तीफे की ऐसी ही स्थिति बनी थी। तब कनक तिवारी ने कार्यकाल पूरा होने से पहले ही पद छोड़ दिया था। उस समय चर्चा रही कि सरकार ने उनका इस्तीफा लिया था। बाद में सतीश चंद्र वर्मा को महाधिवक्ता नियुक्त किया गया, जिन्होंने कांग्रेस सरकार की पूरी अवधि तक यह दायित्व निभाया।
अब भाजपा सरकार में भी पहले महाधिवक्ता के रूप में कार्यरत प्रफुल्ल एन भारत ने कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही अपना पद छोड़ दिया है। उनके इस्तीफे के बाद नया महाधिवक्ता कौन होगा, इस पर अब सबकी नजरें टिकी हैं।
Live Cricket Info

