CG IAS News:– छत्तीसगढ़ कैडर के बैचमेट आईएएस दंपत्ति को मिली केंद्र में अहम जिम्मेदारी

तीन माह पहले ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए हैं।

Raipur रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस दंपत्ति को केंद्र में अहम जिम्मेदारी मिली है। 2004 बैच के आईएएस अन्बलगन पी और अलरमेलमंगई डी को महत्वपूर्ण विभागों में संयुक्त सचिव के पद पर पोस्टिंग दी गई है। दोनों छत्तीसगढ़ में भी महत्वपूर्व पोस्टिंग्स में रहे हैं। तीन माह पहले ही दोनों केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में गए हैं।
केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 41 आईएएस अधिकारियों की संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दी है। इसी के तहत आईएएस अन्बलगन पी को कृषि विभाग में संयुक्त सचिव और उनकी पत्नी आईएइस अलरमेलमंगई डी को आयुष मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। दोनों छत्तीसगढ़ से 3 माह पहले की प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में गए हैं।
अंबलगन पी दंतेवाड़ा, कोरिया और बिलासपुर जिला पंचायत के सीईओ रहे। उसके बाद जांजगीर, जगदलपुर और बिलासपुर के कलेक्टर रहे। माईनिंग डायरेक्टर के साथ ही वे स्टेट माईनिंग कारपोरेशन के एमडी रहे। इसके बाद हेल्थ डायरेक्टर, डायरेक्टर जनसपंर्क, एमडी मार्कफेड। वे 2019 में सचिव प्रमोट हुए। फिर खनिज सचिव , पीएचई सचिव के अलावा जल संसाधन विभाग के सचिव रहें। इसके अलावा सामान्य प्रशासन विभाग, पर्यटन एवं संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के सचिव भी रहे हैं।
अलरमेल मंगई डी कांकेर, महासमुंद, रायगढ़ जिलों की कलेक्टर रहीं। वे संचालक संचालनालय भौमिकी व खनिकर्म भी रही। सचिव नगरीय प्रशासन विभाग व संचालक नगरीय प्रशासन विकास विभाग, सचिव उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा व रोजगार विभाग रहीं। छत्तीसगढ़ राज्य की पहली पूर्णकालिक वित्त सचिव अलरमेलमंगई डी ही बनीं । श्रमायुक्त व श्रम सचिव के पद पर भी रह चुकी हैं।
Live Cricket Info