CG IPS News:– छत्तीसगढ़ कैडर की महिला आईपीएस ने ऑल इंडिया पुलिस बैडमिंटन एंड टेबल टेनिस टूर्नामेंट में जीता गोल्ड मेडल

Raipur रायपुर। केरल राज्य के कोचिन में ऑल इंडिया पुलिस बैडमिंटन एंड टेबल टेनिस टूर्नामेंट हो रहा है। छत्तीसगढ़ की महिला टीम का नेतृत्व आईपीएस भावना गुप्ता और DSP (prob) अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आकर्षि कश्यप कर रहीं हैं। उनके नेतृत्व में टीम ने Women’s open टीम इवेंट में कांस्य पदक प्राप्त किया . ये राज्य गठित होने के बाद छत्तीसगढ़ का टीम इवेंट में प्रथम पदक है . बता दें कि women open team event में 16 से अधिक राज्यों से कांस्टेबल रैंक से नेशनल रैंकिंग प्लेयर भागीदार हुए । Women’s double GOs में आकर्षि – भावना की जोड़ी फ़ाइनल पहुँच गई है और singles और mixed doubles दोनों में आगे के राउंड्स के लिए क्वॉलिफाई किए हैं .
भावना गुप्ता इस समय एसपी जीपीएम है। । उन्होंने छत्तीसगढ़ के खाते में टेबल टेनिस सिंगल कैटेगिरी में गोल्ड मैडल ( स्वर्ण पदक) जीत कर भी डाला है।
केरल राज्य के कोचीन में 11 से 14 अप्रैल के बीच ऑल इंडिया पुलिस बैडमिंटन एंड टेबल टेनिस टूर्नामेंट हो रहा है। छत्तीसगढ़ की महिला टीम को भावना गुप्ता आईपीएस 2014 बैच लीड कर रहीं हैं। उनके साथ प्रशिक्षु डीएसपी आकर्षि कश्यप भी छत्तीसगढ़ की तरफ से खेलने गईं हैं। आईपीएस 2015 बैच सूरज सिंह भी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं।फाइनल मैच के बाद कुछ और मेडल्स छत्तीसगढ़ के खाते में आने की उम्मीद है।
टेबल टेनिस में इंडिविजुअल सिंगल केटेगिरी में जीपीएम एसपी भावना गुप्ता ने मिजोरम पुलिस को फाइनल मैच में हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है।
Live Cricket Info