ChhattisgarhINDIAछत्तीसगढ़तबादलादेश - विदेशराज्य एवं शहररायपुर
CG IPS Transfer News:–आईपीएस अफसरों के हुए तबादले, बदले गए पुलिस अधीक्षक

Raipur रायपुर। राज्य सरकार के गृह विभाग ने आईपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश में सात आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इनमें कुछ पुलिस अधीक्षकों को बदला गया है। अंकिता शर्मा को राजनांदगांव का एसपी बनाया गया है। वही रत्ना सिंह को मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले का एसपी बनाया गया है। पंकज चंद्र को कोंडागांव का एसपी बनाया गया है। प्रफुल्ल ठाकुर को सक्ती का एसपी बनाया गया है।


Was this article helpful?
YesNo
Live Cricket Info


