छत्तीसगढ़देशधर्मबिलासपुर

श्रावणी महोत्सव: रुद्र महायज्ञ की हुई पूर्ण आहुति, आज अमरकंटक में नर्मदा में किया जाएगा विसर्जन

श्री सिद्ध तंत्र पीठ भैरव मंदिर में पांच लाख पार्थिव शिवलिंग का किया गया महाअभिषेक

बिलासपुर. श्री सिद्ध तंत्र पीठ भैरव मंदिर रतनपुर में श्रावणी महोत्सव पर शिव भक्तों द्वारा बनाए गए 5 लाख पार्थिव शिवलिंग का महाअभिषेक किया गया।भैरव बाबा मंदिर के महंत पंडित जागेश्वर अवस्थी ने बताया सावन माह में रुद्राष्टाध्यायी पाठ नमक चमक विधि से किया गया है। रुद्र महायज्ञ की पूर्णआहुति के साथ श्रावणी महोत्सव का समापन हो गया। आज २० अगस्त को अमरकंटक में नर्मदा में पार्थिव शिवलिंग का विसर्जन किया जाएगा। इस महोत्सव में प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों के हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए शिव भक्तों ने शिवलिंग का निर्माण किया और रुद्राभिषेक व रुद्र महायज्ञ में शामिल हुए। यह आयोजन जनकल्याण एवं विश्व कल्याण के भावना के साथ हर वर्ष कराया जाता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

पंडित जागेश्वर अवस्थी ने बताया कि इस बार शिवलिंग निर्माण की संख्या भी बढ़ा दी गई थी । इससे पहले हर वर्ष मंदिर परिसर में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कराया जाता था एवं शिव महापुराण का भी आयोजन किया जाता था लेकिन इस बार संयोग बना कि शिवलिंग निर्माण की संख्या बढ़ाकर 5 लाख कर दी गई थी जिसमें श्रद्धालुओं ने हर दिन 15 से 20 हजार पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया। गुप्त नवरात्रि के समय ढाई लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर लिया गया था।

  प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने किया कोटा विधानसभा की मतदाताओ का आभारपन्द्रह हजार से अधिक मतो से विजयी हुए भाजपा के तोखन साहू

धर्माचार्यों श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण

पं कान्हा तिवारी ने बताया कि महोत्सव के दौरान धर्माचार्यों व विभिन्न अखाड़ों के नागा साधुओं भी पार्थिव शिव लिंग बनाकर भगवान शिव का पूजन किया । पांच लाख शिव लिंग का शोडषोपचार से पूजन अर्चना कर भगवान भोलेनाथ को फल, मिष्ठान, दाल, चावल, सब्जी आदि का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। भंडारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

भगवान शिव का दिव्य श्रृंगार कर किया गया पूजन

भगवान भोलेनाथ का दिव्य श्रृंगार करके हवन-पूजन किया गया।इस आयोजन के मुख्य आचार्य पंडित गिरधारी लाल पांडे ने वैदिक रीति-रिवाज से अनुष्ठान को संपन्न कराया। सहयोगी आचार्य के रूप में पं कान्हा शास्त्री, पं दिलीप दुबे पंडित राजेंद्र दुबे, पं महेश्वर पांडे दीपक अवस्थी, राजन तिवारी, कान्हा तिवारी आदि ने कार्यक्रम को संपन्न कराया।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button