CG:– विधायक के पीएसओ ने घर में खुद को गोली मार की आत्महत्या, पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस सूत्रों के अनुसार, डिगेश्वर गागड़ा की ड्यूटी को लेकर कोई विशेष शिकायत सामने नहीं आई थी।

घटना स्थल और तैनाती का विवरण
पुलिस मौके पर, प्रारंभिक जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही भाटापारा पुलिस और बलौदाबाजार एसपी तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की पुष्टि हुई है, लेकिन फिलहाल इसकी वजह सामने नहीं आई है।
एसपी बलौदाबाजार ने मीडिया को बताया, “मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों और सहकर्मियों से पूछताछ की जा रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके।”
व्यक्तिगत तनाव या ड्यूटी प्रेशर?
पुलिस सूत्रों के अनुसार, डिगेश्वर गागड़ा की ड्यूटी को लेकर कोई विशेष शिकायत सामने नहीं आई थी। वे नियमित रूप से अपनी ड्यूटी कर रहे थे और उनके व्यवहार में भी कोई असामान्य परिवर्तन नहीं देखा गया था। हालांकि, पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं वे किसी मानसिक तनाव या व्यक्तिगत परेशानी से तो नहीं जूझ रहे थे।
स्थानीय प्रशासन और विधायक की प्रतिक्रिया
घटना के बाद विधायक इंद्र साव ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, “डिगेश्वर एक अनुशासित और जिम्मेदार जवान थे। यह बेहद दुखद घटना है और हम उनके परिवार के साथ इस कठिन समय में पूरी संवेदना व्यक्त करते हैं।”
प्रशासन की ओर से मृतक के परिवार को सहायता देने की बात कही गई है और इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन भी दिया गया है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच पर नजर
फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे मौत की परिस्थिति और समय की पुष्टि हो सके। पुलिस तकनीकी साक्ष्यों, मोबाइल कॉल रिकॉर्ड और मृतक के व्यक्तिगत दस्तावेजों की भी जांच कर रही है।
Live Cricket Info