CG Nakasl Encounter:– नेशनल पार्क एरिया में मुठभेड़, एरिया चीफ दिलीप वेंडजा व महिला नक्सली सहित चार ढेर

CG Nakasl Encounter:– छत्तीसगढ़–महाराष्ट्र सीमा पर स्थित बीजापुर जिले के दुर्गम नेशनल पार्क इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में नेशनल पार्क एरिया कमेटी के चीफ दिलीप वेंडजा, एक महिला नक्सली समेत कुल चार माओवादी मारे गए।
Bijapur बीजापुर।
छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से लगे बीजापुर जिले के सुदूर नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। यहां डीआरजी जवानों और अन्य सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान नेशनल पार्क एरिया का चीफ दिलीप वेंडजा सहित चार नक्सलियों को मार गिराया। यह मुठभेड़ महाराष्ट्र बॉर्डर से सटे दुर्गम जंगल क्षेत्र में हुई।
खुफिया एजेंसियों से जानकारी मिली थी कि कुख्यात नक्सली लीडर पापाराव के साथ भारी संख्या में माओवादी नेशनल पार्क इलाके में मौजूद हैं। पुख्ता इनपुट के आधार पर डीआरजी सहित सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम को सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया।
सर्च के दौरान पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने अचानक सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई। सुरक्षाबलों का दबाव बढ़ता देख नक्सली जंगल की ओर भागने लगे।
मुठभेड़ समाप्त होने के बाद इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें चार नक्सलियों के शव बरामद किए गए। इनमें नेशनल पार्क एरिया कमेटी का चीफ दिलीप वेंडजा शामिल है। शेष मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है।
पापाराव के प्रभाव क्षेत्र में मुठभेड़:–
जिस स्थान पर यह मुठभेड़ हुई, वह क्षेत्र कुख्यात नक्सली पापाराव का प्रभाव इलाका माना जाता है। पापाराव नेशनल पार्क एरिया का इंचार्ज है और दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का एकमात्र सदस्य बताया जाता है। सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि यदि इस ऑपरेशन में पापाराव मारा जाता, तो नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सली संगठन की कमर टूट जाती।
मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने दो AK-47 राइफल, अन्य हथियार, गोला-बारूद और नक्सली सामग्री बरामद की है। इलाके में फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।
Live Cricket Info


