
नारायणपुर जिले से खबर है जहां कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसी कड़ी में अब छत्तीसगढ़ में माओवादियों ने भी बैनर और पोस्टर लगाकर दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है।
नारायणपुर। जिले में नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाकर कोलकाता में महिला डॉक्टर की रेप और हत्या का विरोध जताया है। ओरछा मार्ग पर पिंगुण्डा नाले के पास यह बैनर पोस्टर लगाया गया है। इसमें कोलकाता में ट्रेनी महिला डाक्टर के साथ हुए दुष्कर्म की घटना का विरोध जताया है।

साथ ही बस्तर में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान का भी विरोध किया गया है। नक्सलियों ने नेता, मंत्री और पूँजीपतियों को फायदा पहुंचाने के दबाव में काम करने जैसी बातों का उल्लेख किया है।

यह छोटेडोंगर थाना इलाके का मामला है। मौके पर सुरक्षा बल के जवानों ने पहुंचकर बैनर पर्चे जब्त कर लिया है। और माओवादियों के खिलाफ़ सर्चिंग अभियान तेज किया गया है, नक्सलियों के द्वारा बैनर पोस्टर लगाने से इलाके में दहशत का माहौल बताया जा रहा है।
Live Cricket Info