छत्तीसगढ़देशबड़ी ख़बररायपुर

CG:– Neet UG:– नीट यूजी काउंसलिंग स्टेट कोटे की पहले राउंड की मेरिट लिस्ट जारी,

CG:–Neet UG:– नीट यूजी काउंसलिंग की स्टेट कोटे की पहले चरण की मेरिट सूची जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी cgdme.in में इसका अवलोकन कर सकते है।

Raipur रायपुर। नीट यूजी काउंसलिंग की स्टेट कोटे से एडमिशन हेतु पहले चरण की मेरिट सूची जारी कर दी गई है। एमबीबीएस फर्स्ट ईयर में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा ली गई थी। जिसके लिए राज्य कोटे की सीट हेतु छत्तीसगढ़ नीट यूजी चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि 25 अगस्त थी। अब आज 27 अगस्त को स्टेट कोटे की मेरिट सूची जारी कर दी गई है। छत्तीसगढ़ नीट यूजी के लिए काउंसलिंग में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cgdme.in पर जाकर मेरिट सूची देख सकते है। 31 अगस्त से 5 सितंबर तक आबंटित कालेजों में प्रवेश लेना होगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आल इंडिया कोटे के बाद स्टेट कोटे की मेरिट सूची नीट यूजी में भाग लेने वाले छात्रों की जारी की गई है। प्रदेश भर के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश के लिए चार राउंड में काउंसलिंग होनी है। राउंड वन,राउंड टू, मापअप राउंड के बाद स्ट्रे वैकेंसी राउंड होगा। काउंसलिंग प्रक्रिया में पंजीकरण, आवेदन शुल्क का भुगतान, चॉइस फिलिंग और लॉकिंग, मेरिट सूची तैयार करवा, सीट आबंटन, संस्थान को रिपोर्ट करना आदि चरण हुए।

पहले चरण में 25 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन भरे गए। जिसके बाद आज 27 अगस्त को मेरिट सूची आई है। सीट आबंटन 28 और 29 अगस्त को होगी। फिर 30 अगस्त को खाली सीटों की सूची जारी की जाएगी। उम्मीदवार 31 अगस्त से 5 सितंबर तक आबंटित कॉलेजों में रिपोर्ट करेंगे। फिर खाली सीटों के लिए 9 सितंबर से सेकेंड राउंड की चॉइस फिलिंग प्रक्रिया शुरू होगी। जिसकी अंतिम तिथि 9 सितंबर निर्धारित की गई है। सीट आबंटन 22 और 23 सितंबर को किया जाएगा। 24 से 27 सितंबर तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

  तीसरे चरण के मतदान से पहले बीडीसी प्रत्याशी की मौत

इन शासकीय और निजी कॉलेजों में मिलेगा प्रवेश:–

पं. जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, रायपुर (सरकारी)
छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान, बिलासपुर (सरकार)
स्वर्गीय बलिराम कश्यप स्मृति। मेडिकल कॉलेज, जगदलपुर (शासकीय)
स्वर्गीय श्री लखीराम अग्रवाल मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, रायगढ़ (शासकीय)
भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, राजनांदगांव (शासकीय)
शासकीय मेडिकल कॉलेज, अंबिकापुर (सरकारी)
शासकीय मेडिकल कॉलेज, कांकेर (शासकीय)
शासकीय मेडिकल कॉलेज, कोरबा (शासकीय)
शासकीय मेडिकल कॉलेज महासमुंद (शासकीय)
चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, दुर्ग (शासकीय)
श्री शंकराचार्य चिकित्सा विज्ञान संस्थान भिलाई (निजी)
रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रायपुर (निजी)
श्री बालाजी आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर (निजी)
अभिषेक मिश्रा मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च भिलाई (निजी)
15श्री रावतपुरा सरकार आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान, नया रायपुर (निजी)
दंत चिकित्सा महाविद्यालय
शासकीय डेंटल कॉलेज, रायपुर (सरकारी)
मैत्री कॉलेज ऑफ डेंटिस्ट्री एंड रिसर्च सेंटर, दुर्ग (निजी)
न्यू होराइजन डेंटल कॉलेज एवं रिसर्च इंस्टिट्यूट, बिलासपुर (निजी)
रूंगटा कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च, भिलाई (निजी)
त्रिवेणी दंत चिकित्सा विज्ञान संस्थान, अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, बिलासपुर (निजी)

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button