Janjgir news:– गौठान में मवेशियों की सामूहिक मौत, लापरवाह सरपंच सलाखों के पीछे

Janjgir news: सलखन गांव के गौठान में 14 मवेशियों की मौत के मामले ने हलचल मचा दी है। पुलिस ने लापरवाही बरतने और जिम्मेदारियों का निर्वहन न करने के आरोप में ग्राम पंचायत सलखन के सरपंच को गिरफ्तार किया है।
Janjgir, जांजगीर। शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम सलखन स्थित गौठान में 14 मवेशियों की मौत के मामले में सरपंच रामकृष्ण कश्यप (56) को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 170, 126 और 135(3) के तहत कार्रवाई की गई तथा आरोपी को अदालत में पेश कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार 6 अक्टूबर को सलखन के गौठान में कई पशुओं के मृत पाए जाने की सूचना पर पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी उपनिरीक्षक रामप्रसाद बघेल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। जांच में यह सामने आया कि कचंदा मार्ग में बने गौठान के चारों ओर बिजली प्रवाहित झटका तार (इलेक्ट्रिक फेंस) लगा हुआ था। गौठान के भीतर ‘नवा तालाब’ के पास सात गाय और सात बैल मृत पाए गए। इसके अतिरिक्त पांच मवेशियों के कंकाल तथा तीन घायल पशु भी मिले, जिन्हें इलाज के लिए पशु चिकित्सक को सौंपा गया।
घटनास्थल पर पंचनामा और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शवों और कंकालों के नमूने जांच हेतु भेजे गए। पशु चिकित्सक की रिपोर्ट आने के बाद थाना शिवरीनारायण में पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(1)(क) के तहत मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि घटना में सरपंच की लापरवाही और अप्रत्यक्ष जिम्मेदारी रही, जिसके आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है।
पुलिस टीम में रहे अधिकारी:
कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, उपनिरीक्षक रामप्रसाद बघेल, आरक्षक प्रवीण कुमार साहू और विवेक सिंह शामिल रहे। पुलिस अब इस घटना में अन्य संबंधित व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच कर रही है।

