CG News:– घर आई 70 वर्षीय बुजुर्ग सास पर बरसी बहू, बोली – आज इस डोकरी को जान से मार दूंगी… डंडे से पीट–पीटकर कर दी हत्या

घर आई 70 वर्षीय बुजुर्ग सास पर बरसी बहू, बोली – आज इस डोकरी को जान से मार दूंगी… डंडे से पीट–पीटकर कर दी हत्या

Rajnandgaon News:– आए दिन के तानों और गाली–गलौज से परेशान बहू ने अपनी सास के हाथ से डंडा छीन लिया और लगातार प्रहार करने लगी। पीटते समय बहू ने कहा – “आज इस डोकरी को खत्म कर दूंगी।” डंडे से हुई मारपीट के बाद 70 वर्षीय बुजुर्ग सास की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
Rajnandgaon राजनांदगांव। डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम राका में शनिवार की शाम दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को उसकी बहू ने लकड़ी के डंडे और लोहे की पाइप से पीट–पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर आरोपी बहू को पकड़कर जेल भेज दिया।
विवाद से उपजी हिंसा:–
जानकारी के अनुसार 16 अगस्त की शाम करीब 5 बजे ग्राम राका निवासी खोम बाई पटेल (54) अपने घर पर थी। उसी समय उसकी सास बेद बाई पटेल (70) हाथ में लकड़ी का डंडा लेकर वहां पहुंचीं। बेद बाई अपने दूसरे बेटे के घर 200 मीटर दूर रहती थी। दोनों के बीच पहले से घरेलू विवाद चला आ रहा था। इस दौरान बेद बाई ने बहू को गालियां देना शुरू कर दीं। रोकने पर विवाद और बढ़ गया।
गुस्से में बहू ने कहा कि “रोज–रोज के झगड़े से मैं परेशान हूं, आज इस डोकरी को खत्म कर दूंगी।” इसके बाद उसने सास के हाथ से डंडा छीन लिया और लगातार प्रहार करने लगी। डंडे और लोहे की फुकनी (पाइप) से किए गए हमले में बेद बाई पटेल की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई:–
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और एसडीओपी आशीष कुंजाम के निर्देशन में थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार शाह ने टीम बनाई। टीम ने जल्द ही आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में खोम बाई पटेल ने अपना अपराध कबूल करते हुए कहा कि मृतका उसे लगातार गालियां और ताने देती थी। इसी बात से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा और लोहे की पाइप जब्त कर लिया।
जेल भेजी गई आरोपी:_
गिरफ्तार महिला को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
टीम में शामिल पुलिसकर्मी:–
इस पूरे मामले की जांच और कार्रवाई में थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार शाह, उपनिरीक्षक भूषण चंद्राकर, सउनि तुलाराम बांक, विजय साहू, आरक्षक लीलाधर मंडलोई और म.आर. रोजलीन सामीयल की अहम भूमिका रही।
Live Cricket Info