CG News:– अवैध खनन पर प्रशासन सख्त, कलेक्टर–एसपी ने ली जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक

CG News:– जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। कलेक्टर जन्मेजय महोबे और पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने टास्क फोर्स समिति की बैठक लेकर संबंधित विभागों को संयुक्त रूप से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
Janjgir-Champa | जांजगीर-चांपा।
खनिजों की लूट कोई नई कहानी नहीं है, फर्क सिर्फ इतना है कि अब प्रशासन यह मानकर चल रहा है कि अगर निगरानी ढीली हुई, तो माफिया मजबूत होंगे। इसी सोच के साथ कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर जन्मेजय महोबे और एसपी विजय कुमार पांडेय ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक ली।
कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने साफ कहा कि खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग मिलकर जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण की लगातार जांच करें। नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने अवैध खनन और परिवहन में संलिप्त वाहनों के चालकों के खिलाफ न केवल कानूनी कार्रवाई, बल्कि उनके ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने यह भी माना कि बिना मजबूत सूचना तंत्र के कोई कार्रवाई टिकाऊ नहीं होती। कोटवार, ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी और सभी मैदानी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि की सूचना तत्काल संबंधित विभागों तक पहुंचाई जाए। संदेश साफ है—लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है।
वहीं पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने अवैध खनन प्रभावित क्षेत्रों में नियमित गश्त बढ़ाने पर जोर दिया। खासतौर पर रात के समय होने वाले अवैध खनिज परिवहन पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए। संवेदनशील इलाकों का लगातार निरीक्षण और राजस्व, पुलिस व खनिज विभाग के बीच बेहतर समन्वय से संयुक्त कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही गई।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, खनिज विभाग के अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
526 प्रकरण, डेढ़ करोड़ से ज्यादा की वसूली
बैठक में खनिज अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025–26 में दिसंबर 2025 तक जिला उड़नदस्ता दल द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के कुल 526 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में 1 करोड़ 50 लाख 32 हजार 310 रुपये की वसूली कर खनिज मद में जमा कराई जा चुकी है।

Live Cricket Info


