CG News:– धान कटाई करने खेत पहुंचे किसान पर भालू का हमला, किसान बुरी तरह जख्मी

CG News:– धान कटाई करने खेत पहुंचे किसान पर भालू का हमला, किसान बुरी तरह जख्मी
GPM News:– धान की कटाई के लिए खेत गए एक किसान पर भालू ने हमला बोल दिया। अचानक हुए इस हमले में किसान गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे उपचार के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया है।
GPM जीपीएम। छत्तीसगढ़ में भालुओं का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों से भालू के हमलों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। नवीन मामला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से उजागर हुआ है, जहां खेत में फसल काटने गए किसान पर भालू ने धावा बोल दिया। इस हमले में किसान को गंभीर चोटें आईं। यह पूरा मामला मरवाही वनमंडल के अंतर्गत आता है।
मरवाही वनमंडल के पिपरडोल गांव के रहने वाले किसान हिरासिंह पर भालू ने अचानक हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। किसान हिरासिंह अपने खेत में धान की कटाई कर रहे थे, तभी भालू वहां आ पहुंचा और उन पर हमला कर दिया। किसान के चीखने-चिल्लाने पर आसपास के खेतों में मौजूद अन्य किसान मौके पर दौड़ पड़े और खेती के औजारों की मदद से भालू को जंगल की ओर खदेड़ दिया। इसके बाद एंबुलेंस बुलवाकर घायल किसान को अस्पताल पहुंचाया गया।
हमले में किसान के हाथ और कमर पर गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।
बता दें कि कुछ दिन पहले भी महिलाओं और बच्चों पर भालू के हमले की घटनाएं सामने आई थीं। एक बार फिर हुई इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।
वन विभाग ने ग्रामीणों से जंगल की ओर न जाने और सतर्क रहने की अपील की है।
Live Cricket Info

