CG:–News:–सांसद की कार में गिरी आकाशीय बिजली, एक झुलसा वही बाल बाल बचे सांसद

CG :–News:– कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सांसद की कार में आकाशीय बिजली गिर गई। हादसे में सांसद बाल–बाल बच गए। वहीं उनके पास मौजूद एक शख्स गाज की चपेट में आकर झुलस गया। बिजली गिरने से सांसद की कार भी बिगड़ गई। वे दूसरी कार से कार्यक्रम स्थल से लौटे।
Raigarh रायगढ़। news:– रायगढ़ सांसद की कार में आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने के चंद सेकंड पहले ही सांसद कार से बाहर निकले थे। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सांसद बाल–बाल बचे। वही उनके साथ खड़ा एक व्यक्ति बुरी तरह से बिजली की चपेट में आकर झुलस गया है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गयाहै।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बीते मंगलवार की रात 8 बजे तब हुआ जब सांसद एक कार्यक्रम में शामिल होने सरायपाली पहुंचे थे। सरायपाली में ओड़िया नित्य ‘अपेरा’हेतु उड़िया नर्तक बुलाए गए थे। इस कार्यक्रम के लिए रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया को मुख्य अतिथि बनाया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार रात 8 बजे सांसद अपनी कार से कार्यक्रम में पहुंचे इस दौरान तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के चलते एक आयोजकों का एक व्यक्ति छाता लेकर सांसद की गाड़ी के पास अगुवानी करने पहुंचा। सांसद गाड़ी से नीचे उतरने वाले थे कि कुछ ही पलों में तेज गर्जना के साथ आसमानी बिजली गिर गई। सांसद कार से बाहर नहीं आ पाए थे। पर जो आदमी सांसद को रिसीव करने छाता लेकर आया था वह गाज की चपेट में आकर पूरी तरह झुलस गया। उसे जोरदार झटका लगा और वह दूर गिर गया। पर कार से बाहर नहीं निकल पाने के चलते सांसद राठिया बाल–बाल बच गए। पर उनकी गाड़ी को क्षति पहुंची। उनकी गाड़ी की वायरिंग और मशीन खराब हो गई और गाड़ी बंद हो गई।
गाज की चपेट में आने वाले युवक को तत्काल नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टर–मरीज का इलाज कर रहे हैं। बता दे सोमवार को भी राजनांदगांव जिले के सोमनी थाना क्षेत्र अंतर्गत जोरातराई गांव में बिजली गिरने से 6 बच्चों 2 ग्रामीणों की मौत हो गई थी। ये सभी बारिश से बचने एक खंडहर में तेंदू पेड़ के पास खड़े थे। इसके अलावा एक अन्य जिले में 2 ग्रामीणों की मौत हुई थी। हादसे में कार बिगड़ने के बाद सांसद दूसरी गाड़ी से कार्यक्रम स्थल से वापस लौटे।
Live Cricket Info