CG IAS Transfer News:– प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे के पहले दर्जन भर से अधिक आईएएस के हुए तबादले, 2008 से लेकर 2019 बैच तक के अफसरों की बदली गई जवाबदारी

Raipur रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे के पहले आज राज्य सरकार ने 13 आईएएस अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल कर दिया है। 2008 से लेकर 2019 बैच तक के अफसरों के तबादला आदेश जारी हुए है। मार्कफेड और नान की एमडी किरण कौशल के स्वास्थ्यगत समस्याओं को देखते हुए उन्हें मंत्रालय बुला लिया गया है। उनकी जगह मार्कफेड में जितेंद्र शुक्ला को एमडी बनाया गया है। जबकि नान में इफ्फत आरा को भेजा गया है। अन्य अफसरों के भी प्रभार में फेरबदल किया गया है।

शिखा राजपूत तिवारी को मिला निर्वाचन आयोग का अहम दायित्व

इस फेरबदल में सबसे बड़ा बदलाव IAS शिखा राजपूत तिवारी (2008 बैच) से जुड़ा है। चिकित्सा शिक्षा विभाग में आयुक्त की जिम्मेदारी निभा रहीं शिखा तिवारी को अब सचिव, छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग बनाया गया है।
उनके चार्ज लेते ही आयोग के सचिव पद को अधिसमय वेतनमान के समकक्ष अपग्रेड कर दिया गया—यानी अब यह पद ज्यादा वजनदार और प्रभावशाली हो गया है।

IAS जितेन्द्र कुमार शुक्ला (2012 बैच) को मार्कफेड का नया MD नियुक्त किया गया है।
डॉ. प्रियंका शुक्ला बनें समग्र शिक्षा आयुक्त

स्वास्थ्य विभाग में सक्रिय भूमिका निभा रहीं IAS डॉ. प्रियंका शुक्ला (2009 बैच) को अब आयुक्त, समग्र शिक्षा बनाया गया है। इसके साथ ही उन्हें पाठ्यपुस्तक निगम का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। उनके पद को भी प्रवर श्रेणी वेतनमान के समकक्ष घोषित किया गया है।
इसी बैच की किरण कौशल को मार्कफेड से हटाकर मंत्रालय में सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।

पदुम सिंह एल्मा के पास अब CSMCL के साथ बेवरेजेस कॉर्पोरेशन भी
2010 बैच के IAS पदुम सिंह एल्मा को MD, CSMCL बनाया गया है। इसके साथ ही उन्हें छत्तीसगढ़ बेवरेजेस कॉर्पोरेशन का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उनके पदभार ग्रहण करते ही इस पद को भी प्रवर श्रेणी वेतनमान के बराबर माना गया है।
यह जिम्मेदारी इसलिए भी बड़ी मानी जा रही है क्योंकि दोनों संस्थान राज्य सरकार के महत्वपूर्ण राजस्व स्रोतों में शामिल हैं।
रितेश अग्रवाल को चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार
2012 बैच के IAS रितेश अग्रवाल को आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। वहीं इफ्फत आरा, संतन देवी जांगड़े, सुखनाथ अहिरवार, डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, रीता यादव और लोकेश कुमार सहित कई अधिकारियों की जिम्मेदारियों में फेरबदल किया गया है।
स्वास्थ्य सेवाएं और मार्कफेड में नए चेहरे
• IAS संजीव कुमार झा (2011 बैच) को संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं बनाया गया है और साथ ही उन्हें राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का अतिरिक्त दायित्व भी दिया गया है।

Live Cricket Info

