ChhattisgarhINDIAकोरियाक्राइमछत्तीसगढ़बड़ी ख़बरराज्य एवं शहर

CG News:– दोहरे हत्याकांड का खुलासा, पत्नी के अफेयर के शक में दामाद ने सोते हुए सास–ससुर को जला कर मार दिया, साले और कथित प्रेमी की हत्या से पहले कट्टा-कारतूस के साथ पति समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

Korea News:– कोरिया पुलिस ने बड़े साल्ही ग्राम में 14 अक्टूबर को घटे दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। होने वाली पड़ताल के अनुसार, पत्नी पर अफेयर का शक रखने वाला दामाद अपने साथी के साथ ससुराल पहुंचा और सासससुर को सोते हुए पेट्रोल डालकर जला दिया। दोनों की मौत के बाद आरोपी अपने साले पत्नी के कथित प्रेमी को भी मारने की योजना बना रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे और उसके दो साथियों को कट्टा जिंदा कारतूस के साथ दबोच लिया। मामला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बचरापोड़ी चौकी के अंतर्गत बड़े साल्ही गांव का है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Korea कोरिया। कोरिया जिले के बचरापोड़ी चौकी अंतर्गत ग्राम बड़े साल्ही में 14 октября की रात को रायराम केवट के आवास में आग लगने की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी उनकी टीम मौके पर पहुंचे। घर अधिकतर जल चुका था जिससे रायराम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उनकी पत्नी पार्वती बाई गंभीर रूप से झुलस गई जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गयाइलाज के दौरान दो दिन बाद उनकी भी मौत हो गई। मरणासन्न स्थिति में पार्वती ने पुलिस को बताया कि आग किसी अन्य ने नहीं बल्कि उनका दामाद लगाया था।

जाँच के दौरान मृतकों की पुत्री ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 2016 में सुरेश ठाकुर उर्फ बबलू (कानपुरिहा) से हुई थी। शादी के बाद से ही सुरेश अपनी पत्नी पर किसी अन्य पुरुष के साथ संबंध होने का संदेह करता और उससे मारपीट भी करता था। अत्याचार से तंग आकर महिला पति को छोड़कर अलग रह रही थी। सुरेश बारबार शादी में किए गए खर्च की वसूली की मांग करता था। इसी मनमुटाव और रंजिश में सुरेश ने अपने साथी प्रदीप बैरागी के साथ मिलकर यह जघन्य घटना अंजाम दी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी दीपक झा ने एसपी रवि कुमार कुर्रे को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एसपी के आदेश पर एडिशनल एसपी पंकज पटेल के नेतृत्व में एसडीओपी राजेश कुमार साहू, बैकुंठपुर कोतवाली, चौकी पोड़ी और साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई। आरोपियों तक पहुँचने के लिए टीम ने लगातार 72 घंटे तक पूछताछ और पतातलाश का अभियान चलाया। घटना के बाद मुख्य आरोपी सुरेश लगातार अपना स्थान बदलता रहा, इसलिए टीम को अलगअलग हिस्सों में बंटकर और विभिन्न जिलों तथा राज्य पार कर तलाश करनी पड़ी।

पुलिस टीम ने सुराग का पीछा करते हुए कोरबा होते हुए महाराष्ट्र के नागपुर तक जाकर भी जानकारी जुटाई। वहां से पता चला कि आरोपी कुछ ही घंटे पहले फिर किसी दूसरी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से कोरिया लौट रहा था। नागपुर से पीछा करते हुए टीम छत्तीसगढ़ वापस आई और बिलासपुर के एसएसपी रजनेश सिंह से सहयोग मांगा। एसएसपी के निर्देश पर रतनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय राजपूत ने भी टीम को मदद मुहैया कराई। संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने रतनपुर व कटघोरा के बीच से सुरेश ठाकुर व प्रदीप बैरागी को गिरफ्तार कर लिया।

  रतनपुर के करेहापारा हाई स्कूल में सत्र प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न, जिले में प्रथम स्थान पाने पर मिली शुभकामनाएं

पूछताछ में मुख्य आरोपी सुरेश ठाकुर ने स्वीकार किया कि वह पत्नी के अफेयर के शक शादी में हुए खर्च की वसूली के विवाद से बौखला गया था। उसने बताया कि घटना से पहले उसने खड़गवां के पास से एक खाली जेरिकेन खरीदा और खड़गवां पेट्रोल पंप से उसमें पेट्रोल भरवाकर रात में बड़े साल्ही अपने ससुर रायराम केवट के घर पहुंच गया। घर के दरवाजे पर ताला होने से वह अंदर दाखिल हुआ और सोते हुए रायराम पर पेट्रोल डालकर माचिस से आग लगा दी। पड़ोसी कमरे में सो रही पार्वती भी आग की चपेट में गई। घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए।

घटना के बाद 16 अक्टूबर को आरोपी ने अपनी पत्नी को फोन कर उसके साले और कथित प्रेमी को गोली मारकर हत्या करने की धमकी दीजिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग पुलिस के पास है। आरोपियों ने यह वारदात अंजाम देने के बाद मदद के लिए सहदेव सूर्यवंशी के घर में शरण ली थी। सहदेव ने दोनों को जंगल के अंदर अपने रिश्तेदार के घर भेजा और उनके हथियारों को कहीं छुपा दिया था, जो बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों से बरामद सामान:
देशी कट्टा, 07 नग जिंदा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल Honda Livo (UP77X 3746) और पेट्रोल भरा जेरिकेन।

गिरफ्तार आरोपी:
1. सुरेश ठाकुर उर्फ बबलू उर्फ कानपुरिहा — पिता स्व. राम भांकर, आयु 38 वर्ष, निवासी विनोबा नगर चौकी बालपुर, थाना सिवाली, जिला कानपुर देहात (उ.प्र.), वर्तमान पता: खड़गवां कोलपारा, थाना खड़गवां, जिला एमसीबी (छ.ग.)।
2. प्रदीप बैरागी — पिता स्व. हरिदास, आयु 25 वर्ष, जाति पनिका, निवासी ग्राम सेमर खापा, पटेल मोहल्ला, थाना व जिला मंडला (म.प्र.)।
3. सहदेव सूर्यवंशी — पिता करण साय सूर्यवंशी, आयु 37 वर्ष, निवासी ठगगांव छुहाईपारा, थाना खड़गवां, जिला एमसीबी (छ.ग.)।

सुरेश लंबे समय से ट्रक चलाने का काम करता था और प्रदीप उसी के साथ खलासी के रूप में जुड़ा था। शराब के मामलों के कारण दोनों की सहदेव से जान-पहचान हुई और इसी वजह से सहदेव ने बाद में उनकी मदद की।

पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
आईजी दीपक झा व एसपी रवि कुमार कुर्रे ने कार्रवाई करने वाली टीम की प्रशंसा की और उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button