CG News:– नेशनल पार्क क्षेत्र में मुठभेड़, आठ लाख का इनामी माओवादी डिप्टी कमांडर ढेर

100 के साथ भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और बंदूक, एके 47 का मैग्जीन व 59 राउंड भी जप्त किए गए हैं।
Bijapur बीजापुर। जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में पीएलजीए बटालियन नंबर 01 की कंपनी नंबर 02 का डिप्टी कमांडर सोढ़ी कन्ना मारा गया। वह आठ लाख रुपये का इनामी माओवादी था। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से उसका शव 303 रायफल, एके-47 के मैग्जीन, विस्फोटक सामग्री और नक्सली साहित्य सहित बरामद किया गया।
एसपी जितेन्द्र यादव ने बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर डीआरजी बीजापुर-दंतेवाड़ा, एसटीएफ, कोबरा 202, कोबरा 210 और सीआरपीएफ यंग प्लाटून की संयुक्त टीम ने चार जुलाई से सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। अभियान के दौरान माओवादी उपस्थिति की पुष्टि होने पर कार्रवाई की गई, जिसमें डिप्टी कमांडर सोढ़ी कन्ना मारा गया।
कन्ना तेलंगाना राज्य समिति, नेशनल पार्क एरिया कमेटी और बटालियन नंबर 01 से जुड़ा था। वह टेकलगुड़ियम क्षेत्र में माओवादी वारदातों और धरमारम कैंप हमले में शामिल रहा है। साथ ही, कुख्यात सीसीएम माड़वी हिडमा का करीबी और बटालियन का प्रशिक्षित स्नाइपर भी था। उसकी मौत से संगठन को स्नाइपर क्षमताओं के लिहाज से बड़ा झटका लगा है।
मुठभेड़ स्थल से 303 रायफल के पांच जिंदा राउंड, एके-47 मैग्जीन के साथ 59 राउंड, एक जोड़ी माओवादी वर्दी, कोडेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, डेटोनेटर, नक्सली पिट्ठू, साहित्य, रेडियो और अन्य सामग्री बरामद की गई है।
आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि वर्ष 2024–25 में अब तक 415 हार्डकोर माओवादी मारे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि भीषण मानसून और दुर्गम पहाड़ी इलाकों में भी सुरक्षा बलों का अभियान पूरी सख्ती से जारी है। सुरक्षा बलों की टीम और बस्तर फाइटर्स पूरी निष्ठा और मनोबल से मिशन को अंजाम दे रहे हैं।
Live Cricket Info