
कांकेर न्यूज़ :– आबकारी विभाग के दो उप निरीक्षकों ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर महिला व उसके नाबालिक बेटी से दुर्व्यवहार किया। खुद को सीनियर आईएएस अधिकारी बता उन पर धौंस जमाई। नाबालिक ने बैड टच की शिकायत की है। इसके साथ ही कलेक्टर अभिजीत सिंह ने मामले की जांच करवा दोनो आबकारी उप निरीक्षकों को निलंबित कर दिया है।

कांकेर। आबकारी विभाग के उप निरीक्षकों ने बिना वारंट के अपने क्षेत्र से बाहर जा महिला से दुर्व्यव्यहार किया। महिला की नाबालिक बेटी से मोबाइल छीन लिया और खुद को आईएएस अफसर बता झूठे मामले में फंसने की धमकी दी। मोबाइल वापस मांगने पर नाबालिक को बेड टच भी किया। मामले की शिकायत मिलने पर पहले जांच करवाई गई और दोनों उपनिरीक्षकों को नोटिस जारी किया गया। नोटिच का जवाब समाधान कारक नही पाए जाने पर दोनों को निलंबित कर दिया गया है।
पूरा मामला सरकारी शराब दुकान बांदे से जुड़ा है। यहां आबकारी विभाग के उप निरीक्षक संदीप सहारे व ओमप्रकाश सरकारी शराब दुकान में 27 मई मंगलवार को जांच के लिए पहुंचे थे। संदीप सहारे की पोस्टिंग वृत्त अंतागढ़/पखांजूर क्षेत्र में है। जबकि ओमप्रकाश साहू की पोस्टिंग वृत्त भानुप्रतापुर में है। दोनों के क्षेत्र में बांदे सरकारी शराब दुकान नहीं आता। बावजूद इसके अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर बिना किसी उच्च अधिकारी की अनुमति के या उन्हें सूचना दिए बगैर जांच के लिए पहुंच गए। यहां सेल्समैन संतोष सिंह से उनका विवाद हो गया। दोपहर को 2:00 बजे हुई इस घटना के बाद दोनों सरकारी शराब दुकान के बाजू में स्थित किराना दुकान पहुंचे। यहां दुकानदार की पत्नी व नाबालिक बेटी थी। आबकारी उप निरीक्षकों ने महिला दुकानदार से भी बदतमीजी करते हुए भी बात करना शुरू कर दिया। महिला के विरोध करने पर खुद को सीनियर आईएएस ऑफिसर बताकर धौंस जमाने लगे। विरोध करने पर झूठे मामले में जेल भेजने की धमकी देने लगे। दुकान संचालिका की नाबालिक बेटी जब इसका वीडियो बनाने लगी तो उपनिरीक्षकों ने नाबालिक के हाथ से मोबाइल छीन कर वीडियो डिलीट करने का प्रयास किया। इस दौरान बेड टच के आप भी उन पर लगे हैं। महिला ने पति के घर में न होने वह महिला आरक्षक के बिना जांच का विरोध किया काफी विवाद के बाद दोनों वापस लौटे।
दोनों आबकारी उप निरीक्षक पखांजूर पहुंचे और स्टाफ भेज कर बैंड शराब दुकान के सेल्समैन संतोष सिंह को आबकारी कंट्रोल रूम पखांजूर बुलवाया। इस दौरान सेल्समैन आबकारी कंट्रोल रूम से भाग गया तब दोनों उपनिरीक्षक उसके पीछे लाठी लेकर दौड़े। बांदे शराब दुकान के सेल्समैन संतोष सिंह ने वहां से भाग कर बांदे पुलिस थाने पहुंचा। पुलिस को आवेदन देते हुए सेल्समेन संतोष सिंह ने बताया कि दोनों आबकारी उप निरीक्षक कंट्रोल रूम में गाली– गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। कोरे कागज में अंगूठा लगाने दबाव बनाया तो वह भाग गया तब आबकारी उपनिरीक्षक डंडा लेकर दौड़ने लगे गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे वहां से जान बचाकर भाग कर थाने पहुंचा हूं।
दूसरी तरफ आबकारी उप निरीक्षक वृत पखांजूर संदीप सहारे ने भी पखांजूर पुलिस के नाम पत्र लिखा जिसमें शराब दुकान में आर्थिक का निर्माता की पूछताछ के दौरान सेल्समेन संतोष सिंह के फरार होने की शिकायत की। हालांकि यह पत्र सोशल मीडिया में ही तैरता रहा पखांजूर पुलिस को यह पत्र प्राप्त नहीं हुआ। दुकानदार की नाबालिक बेटी ने भी बांदे थाना पहुंचकर दोनों आबकारी उप निरीक्षकों के खिलाफ बैड टच की शिकायत दर्ज करवाई। हालांकि पुलिस ने इसे जांच में रखा है।
शिकायत मिलने पर कलेक्टर अभिजीत सिंह ने जिला आबकारी अधिकारी सी खलको को इसके जांच करवाने के निर्देश दिए। इसके बाद जिला आबकारी अधिकारी ने सहायक जिला आबकारी अधिकारी मधुकर श्याम रहित और एक आबकारी उप निरीक्षक की दो सदस्यीय टीम बना जांच करवाई। दोनो उपनिरीक्षकों को ऑफिस अटैच भी कर दिया गया। जांच के बाद मामले की पुष्टि होने पर अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर अन्य क्षेत्र में महिला से वाद विवाद एवं अभद्र व्यवहार की पुष्टि हुई। जिस पर दोनों को नोटिस जारी किया गया। नोटिस का जवाब संतुष्टि पूर्ण नहीं मिलने पर कांकेर कलेक्टर अभिजीत सिंह ने दोनों आबकारी उप निरीक्षक संदीप सहारे वृत्त अंतागढ़/ पखांजूर और उप निरीक्षक ओमप्रकाश साहू वृत्त भानुप्रतापपुर को निलंबित कर दिया है।
वसूली के चलते हुआ विवाद..
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला अवैध वसूली से जुड़ा है। आबकारी उप निरीक्षक हर महीने शराब दुकान से अवैध रूप से पैसे मांगते थे। पैसे नहीं देने पर सेल्समैन संतोष सिंह के खिलाफ झूठी शिकायत कर उसे दुकान से हटवा दिया था। पर जांच में क्लीन सीट मिलने पर संतोष सिंह एक महाभारत ही वापस शराब दुकान में पदस्थ हो गया। तब से दोनों आबकारी उप निरीक्षक विभिन्न तरीकों से उसे परेशान कर रहे हैं।
किराना दुकान संचालिका ने भी की शिकायत:–
शराब दुकान के बाजू में स्थित किराना दुकान संचालिका ने भी बांदे थाना में शिकायत देते हुए दोनों आबकारी उप निरीक्षकों के जबरदस्ती दुकान में घुसने, वारंट के बारे में पूछने पर गाली गलौज करने, वीडियो बनाने पर बेटी के हाथ से मोबाइल छिनने का आरोप लगाया है। महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि मोबाइल वापस लेने का प्रयास करने पर उसकी बेटी से अश्लीलता करते हुए बेड टच किया गया। दोनों ने खुद को आईएएस अफसर बताझूठे मामले में फंसा जेल भेजने की धमकी दी जिससे उनका परिवार डरा हुआ है।
भानुप्रतापपुर के कराठी में भी हो चुका है ऐसा ही मामला:–
मिली जानकारी के अनुसार भानुप्रतापपुर के कराठी गांव में भी ऐसी हरकत उप निरीक्षक ओमप्रकाश साहू कर चुका है। जानकारी के अनुसार कराठी गांव में उक्त अधिकारी अवैध शराब की कार्यवाही करने गया था। लेकिन मौके पर शराब नही मिला तो उन्होंने एक लड़की का मोबाइल छीनकर ले आया। दूसरे दिन युवती के परिजन भानुप्रतापपुर के राजनीतिक नेताओं को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद नेता वहां पहुँचकर मोबाईल देने की बात की तो नियमों– कानूनों की धौंस देने लगा। उच्च अधिकारियों से शिकायत की बात पर मोबाइल वापस की।
भाजयुमो ने भी की शिकायत:–

बिना वारंट के महिला के दुकान में घुसने नाबालिक से बेड टच करने, व धमकी देने के मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिकायत की है। भाजयुमो नेताओं ने अपने पत्र में बताया है कि पूर्व में भी पैसे को लेकर शराब दुकान के सेल्समैन को अपने ऑफिस बुलवाकर इन अधिकारियों द्वारा मारपीट की गई थी। ऐसे अधिकारियों की वजह से सरकार की छवि धूमिल हो रही है जिसके चलते इन्हें निलंबित किया जाना चाहिए।
खुद को बताया आईएएस,अब हुए निलंबित…
वायरल वीडियो में आबकारी उप निरीक्षक खुद को सीनियर आईएएस अफसर बता रहे है। उन्हें कलेक्टर अभिजीत सिंह ने आबकारी आयुक्त के अनुमोदन की प्रत्याशा में निलंबित किया है।।
Live Cricket Info