छत्तीसगढ़रायपुर

पंचायत चुनाव के पहले चरण में बीजेपी की बड़ी जीत, कई जिलों में क्लीन स्वीप

रायपुर । पंचायत चुनाव के पहले चरण में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) समर्थित उम्मीदवारों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई जिलों में अपना वर्चस्व कायम किया। नारायणपुर, कवर्धा, खैरागढ़, कोंडागांव, मुंगेली और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जैसे जिलों में बीजेपी ने सभी सीटें जीतकर क्लीन स्वीप किया। हालांकि, बिलासपुर में पार्टी को झटका लगा, जहां छह में से चार सीटों पर बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा। इसी तरह, सरगुजा संभाग में दो मंत्रियों के क्षेत्रों में भी पार्टी को हार झेलनी पड़ी।

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दो मंत्रियों के क्षेत्रों में बीजेपी को हार

राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बीजेपी की सफलता के बावजूद, दो मंत्रियों के गृह जिलों में पार्टी को हार मिली है। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के गृह जिला सूरजपुर में जिला पंचायत सदस्य की छह सीटों पर हुए चुनाव में सभी सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा। इनमें से चार सीटों पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी और दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए।

 

इसी तरह, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के गृह जिले मनेंद्रगढ़ के खड़गवां इलाके में भी बीजेपी को झटका लगा। यहां जिला पंचायत की दो सीटों पर बीजेपी समर्थित उम्मीदवार रेणुका सिंह और सोनमति उरें चुनाव हार गईं।

 

अभनपुर में भी बीजेपी को झटका

राजधानी रायपुर से सटे अभनपुर में बीजेपी ने नगरपालिका चुनाव में हार के बाद पंचायत चुनाव में भी खराब प्रदर्शन किया। यहां चार में से तीन जिला पंचायत सदस्य की सीटें बीजेपी हार गई। बीजेपी के सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक सोमेश चंद्र पांडेय भी जनपद पंचायत सदस्य का चुनाव नहीं जीत पाए, जबकि इस क्षेत्र में बीजेपी का विधायक मौजूद है।

 

कई जिलों में बीजेपी का क्लीन स्वीप

निकाय चुनाव में ऐतिहासिक सफलता के बाद बीजेपी ने पंचायत चुनाव में भी दबदबा बनाए रखा। आधा दर्जन जिलों में पार्टी ने सभी सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि 14 जिलों में कांग्रेस खाता खोलने में भी असफल रही। बस्तर संभाग में कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका लगा, जहां कई गांवों में पहली बार मतदान हुआ और बीजेपी ने जीत दर्ज की।

  हेडलाइट चेहरे पर पड़ते ही भड़के युवक, 12वीं के छात्र को बीच सड़क पीटा, आंख में गंभीर चोट — देखें ..VIDEO VIRAL

 

कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला

नारायणपुर की सभी नौ त्रिस्तरीय पंचायतों में बीजेपी ने जीत हासिल की। इसी तरह, कवर्धा, खैरागढ़, कोंडागांव, मुंगेली, सारंगढ़ और रायगढ़ में भी कांग्रेस कोई सीट नहीं जीत सकी।

 

बीजेपी पंचायत चुनाव समिति के प्रदेश संयोजक के अनुसार, अब तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 160 जिला पंचायत सीटों में से 108 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों ने और 17 सीटों पर बीजेपी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है।

 

 

प्रदेश की 33 जिला पंचायतों में से 14 जिलों में कांग्रेस का एक भी उम्मीदवार जीत हासिल नहीं कर सका। बस्तर के नारायणपुर जिले की सभी 9 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की, जबकि कवर्धा की 6, खैरागढ़ की 5, कोंडागांव की 4, मुंगेली की 4 और सारंगढ़-बिलाईगढ़ की 4 सीटों पर भी बीजेपी उम्मीदवार विजयी हुए।

 

सीएम ने दी बधाई

निकाय चुनाव के बाद पंचायत चुनाव में मिली सफलता पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बीजेपी कार्यकर्ताओं, प्रत्याशियों और जनता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जनता ने बीजेपी की नीतियों, विकास कार्यों और पारदर्शी प्रशासन पर भरोसा जताया है। यह जीत जनता के आशीर्वाद और बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार गांवों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और जनता की स्वीकृति ने इसे साबित कर दिया है।

 

उन्होंने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि बीजेपी का संकल्प है कि गांव-गांव तक विकास की रोशनी पहुंचे और जनता को सुशासन मिले।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button