CG news:– स्वास्थ्य मंत्री ने कहा फर्जी डॉक्टरों के नाम के चुटके लिखकर दें, तुरंत करवाई जाएगी डिग्री की जांच,अपोलो के खिलाफ भी होगी जांच

Bilaspur news:– स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल आज बिलासपुर के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने फर्जी डॉक्टरों पर सवाल के संबंध में कहा कि जिस डॉक्टर की डिग्री पर संदेह हो उसका नाम कागज के चुटके में दे हम तुरंत उसकी डिग्री की जांच करवाएंगे। इसके अलावा सेंदरी मेंटल हॉस्पिटल में 100 बेड बढ़ाने की बात कही। सिम्स में कंसलटेंट और पीआरओ की भर्ती होने की बात उन्होंने कही।
Bilaspur बिलासपुर। मध्यप्रदेश के दमोह में फ़र्ज़ी डॉक्टर के इलाज से हुई सात मौतों के बाद डॉक्टरों की डिग्री को लेकर सवाल उठने लगे हैं। बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भी इसी कथित डॉक्टर के इलाज से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल समेत लगभग आठ मरीज़ों की मौत हो चुकी है। मामले को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार को घेर रही है।

इसी बीच मंगलवार को सिम्स की स्वशासी समिति की बैठक में पहुँचे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि राज्य में फ़र्ज़ी डॉक्टरों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस डॉक्टर की डिग्री पर संदेह है, उसका नाम एक कागज़ के चुटके पर लिखकर दें, उसकी जाँच तत्काल कराई जाएगी। मंत्री ने स्पष्ट किया कि बिना डिग्री के इलाज करने वालों को बख़्शा नहीं जाएगा।
बैठक में सिम्स और कोनी के मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल को आधुनिक मशीनों और बेहतर इलाज सुविधाओं से लैस करने पर भी चर्चा की गई। मंत्री ने बताया कि स्टाफ़ की भर्ती प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी ताकि मरीज़ों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ मिल सकें।
सिम्स में कंसल्टेंट और पीआरओ की होगी भर्ती:–
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जानकारी दी कि कोनी में सिम्स मेडिकल कॉलेज का नया भवन बनाया जाएगा, जिसके लिए शासन ने बजट में 700 करोड़ रुपये रखे हैं। सिम्स में एक हॉस्पिटल कंसल्टेंट और पीआरओ पद की भी भर्ती होगी। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल की मौत और अपोलो के मामले में कहा कि स्वास्थ्य विभाग से जाँच कराकर अपोलो प्रबंधन के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी।
विभिन्न अस्पतालों का किया निरीक्षण:–
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बिलासपुर प्रवास के दौरान सेंदरी मेंटल हॉस्पिटल, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कैंसर अस्पताल, जिला अस्पताल व दवा गोदाम का निरीक्षण किया। उन्होंने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में जल्द आईपीडी शुरू करने और वाटर कूलर व एसी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, सचिव अमित कटारिया, कलेक्टर अवनीश शरण समेत अधिकारी मौजूद रहे।
सेंदरी मेंटल हॉस्पिटल में बढ़ेंगे 100 बिस्तर:–
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सेंदरी स्थित राज्य मानसिक चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में 100 नए बेड बढ़ाकर कुल क्षमता 300 की जा रही है। पीडब्ल्यूडी को मरम्मत और रंग–रोगन का एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। मंत्री ने महिला–पुरुष वार्ड, नर्सिंग स्टेशन व पुनर्वास वार्ड का निरीक्षण कर मरीज़ों से चर्चा की और संवेदनशीलता के साथ इलाज सुनिश्चित करने को कहा।
सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में जल्द होगी आईपीडी शुरू:–
स्वास्थ्य मंत्री ने कोनी स्थित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। उन्होंने दवाइयों को व्यवस्थित रखने, अस्पताल में जल्द आईपीडी शुरू करने और उपकरणों की खरीदी व भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। 200 करोड़ की लागत से बने इस अत्याधुनिक 240 बिस्तरों वाले अस्पताल में 70 आईसीयू बेड, 8 मॉड्यूलर ओटी और विभिन्न विशेषज्ञ ओपीडी संचालित हो रही हैं। यहाँ जल्द ही आईपीडी शुरू करने की बात कही। उन्होंने लैब सहित रेडियोलॉजी विभाग का निरीक्षण किया।
Live Cricket Info