CG News:– अंतर्राज्यीय चोर गिरोह गिरफ्तार, 96 मोबाइल, सोना–चांदी के जेवर और लाखों का चोरी का सामान बरामद

अंतर्राज्यीय चोर गिरोह गिरफ्तार, 96 मोबाइल, सोना–चांदी के जेवर और लाखों का चोरी का सामान बरामद

CG News:– गरियाबंद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी फरार है। यह गिरोह छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के कई जिलों में सक्रिय था। आरोपियों से 96 मोबाइल फोन, सोना–चांदी के आभूषण, नकदी और चोरी में इस्तेमाल की गई कार व बाइक बरामद की गई है। बरामद माल की कुल कीमत ₹21 लाख 12 हजार 520 रुपये आंकी गई है।
गरियाबंद जिले के देवभोग और अमलीपदर थाना क्षेत्रों में दर्ज चार चोरी के मामलों की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है।
पूरा मामला:
14 अक्टूबर 2025 की रात करीब 12 बजे से सुबह 8:15 बजे के बीच अमलीपदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चन्द्रशेखर सिंह ठाकुर की मोबाइल दुकान से अज्ञात चोरों ने 73 मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर लिए थे। इस मामले में थाना अमलीपदर में अपराध क्रमांक 115/25 धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई थी।
पुलिस कार्रवाई:
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर विकास पाटले के नेतृत्व में थाना प्रभारी देवभोग फैजुल होदा शाह और थाना प्रभारी अमलीपदर दिलीप मेश्राम की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने लगातार प्रयास करते हुए चांदाहाण्डी (उड़ीसा), देवभोग और परसदा (रायपुर) में दबिश दी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने संदेही सूरज बारिक (21 वर्ष) निवासी ग्राम बरिगुड़ा, थाना चांदाहाण्डी, जिला नवरंगपुर (उड़ीसा) को हिरासत में लिया।
पूछताछ के दौरान सूरज ने चोरी की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि इस चोरी में उसके साथ पांच अन्य साथी भी शामिल थे। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसके घर से 96 मोबाइल फोन (कीमत ₹12,10,400) जब्त किए। साथ ही चोरी में प्रयुक्त मारुति ब्रेजा कार और हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल भी जब्त की गई, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹6.30 लाख है।
सूरज ने यह भी बताया कि उसने देवभोग थाना क्षेत्र के दो चोरी मामलों और उरमाल थाना क्षेत्र के एक प्रकरण को भी अंजाम दिया है। चोरी किए गए सोने–चांदी के जेवर उसने अपने परिचित प्रीत मिस्त्री और दीप उर्फ ध्रुवा मिस्त्री (निवासी परसदा, रायपुर) को बेचने के लिए दिए थे। पुलिस टीम ने परसदा में दबिश देकर प्रीत मिस्त्री को गिरफ्तार किया, जबकि उसका पति दीप मिस्त्री फरार हो गया। पूछताछ के बाद प्रीत मिस्त्री से चोरी का सामान बरामद किया गया।
बरामद सामग्री:
1) 96 मोबाइल फोन — ₹12,10,400/- ( 2 ) सोने के 43.4 ग्राम आभूषण — ₹5,16,000/- ( 3 ) चांदी के 2.109 कि.ग्रा. आभूषण व मूर्तियाँ — ₹3,29,120/- ( 4 ) नकद — ₹57,000/- कुल मूल्य: ₹21,12,520/-
घटना में प्रयुक्त वाहन:
1) मारुति ब्रेजा (CG 11 AY 5068) — ₹6,00,000/-
2) हीरो पैशन प्रो (CG 04 DP 5828) — ₹30,000/-
गिरफ्तार आरोपी:
1. भुवनेश्वर बारिक पिता स्व. नैरा बारिक, 42 वर्ष
2. लिंगराज नेताम पिता बिगनेश्वर नेताम, 22 वर्ष
3. भूपेंद्र नेताम पिता बिगनेश्वर नेताम, 20 वर्ष
4. सूरज बारिक पिता भुवनेश्वर बारिक, 21 वर्ष
(सभी निवासी ग्राम बरिगुड़ा, थाना चांदाहाण्डी, जिला नवरंगपुर, उड़ीसा)
5. देवाशीष राउत पिता अख्या राउत, 22 वर्ष, ग्राम देवबंद, थाना चांदाहाण्डी, जिला नवरंगपुर (उड़ीसा)
6. प्रीत मिस्त्री पत्नी दीप मिस्त्री, 33 वर्ष, ग्राम परसदा, थाना मंदिर हसौद, जिला रायपुर (छ.ग.)
फरार आरोपी:
दीप उर्फ ध्रुवा मिस्त्री, पिता प्रफुल्लों मिस्त्री, 37 वर्ष, निवासी ग्राम परसदा, थाना मंदिर हसौद, जिला रायपुर (छ.ग.)
पुलिस का कहना है
एसडीओपी मैनपुर विकास पाटले ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से उड़ीसा–छत्तीसगढ़ सीमा क्षेत्रों में सक्रिय था और योजनाबद्ध तरीके से दुकानों को निशाना बनाता था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई अन्य चोरी के मामलों की जानकारी मिली है। फरार आरोपी दीप मिस्त्री की तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
Live Cricket Info


