ChhattisgarhINDIAKankerमाओवादीमुठभेड़

25 लाख के ईनामी वरिष्ठ माओवादी कैडर प्रभाकर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 40 साल से सुरक्षा बलों को थी तलाश

कांकेर। पुलिस ने वरिष्ठ माओवादी नेता प्रभाकर उर्फ बालमूरी नारायण राव SZCM रैंक के नक्सली को कांकेर पुलिस ने गिरफ्तार किया। सक्रिय उत्तर सब जोनल ब्यूरो में Logistics Supply एवं MOPOS Team का इंचार्ज। प्रभाकर राव नक्सल संगठन में विगत् 40 वर्षों से सक्रिय रहकर कार्य कर रहा था। छत्तीसगढ़ राज्य सहित कई अन्य राज्यों में गिरफ्तार शीर्ष नक्सली प्रभाकर राव के विरूद्ध दर्जनों अपराध पंजीबद्ध है। Logistic Supply एवं Logistic इंचार्ज, ओड़िसा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ के शीर्ष माओवादी लीडरों का करीबी सहयोगी।

पुलिस का दावा है कि पकड़ा गया माओवादी प्रभाकर राव सीसीएम सचिव गणपति का चचेरा भाई है। उसके सीसीएम सचिव बसवा राजू, सीसीएम के.रामचंद्र रेड्डी उर्फ राजू, देवजी उर्फ कुमा दादा, कोसा, सोनू, मल्लाराजा रेड़डी उर्फ संग्राम से करीबी संबंध है। DKSZC सदस्य प्रभाकर राव उर्फ बालमूरी नारायण राव के ऊपर शासन द्वारा 25 लाख का ईनाम घोषित है। DVC सदस्य राजे कांगे (पत्नि) रावघाट एरिया कमेटी की प्रभारी है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

कांकेर पुलिस ने यह भी बताया कि विगत कुछ दिनों से प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के उत्तर बस्तर सब जोनल ब्यूरो के सीनियर माओवादी कैडर प्रभाकर राव की गतिविधि जिला कांकेर क्षेत्र में परिलक्षित होने की जानकारी मिलने पर पुलिस द्वारा उक्त आसूचना पर तस्दीकी की जा रही थी। इस दौरान दिनांक 22.12.2024 को जिला कांकेर के थाना अंतागढ़ क्षेत्रान्तर्गत पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी कार्यवाही में प्रभाकर राव उर्फ बालमूरी नारायण राव को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार माओवादी प्रभाकर राव से लगातार पूछताछ कर अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, जगदलपुर सुन्दरराज पी. द्वारा यह बताया गया कि बस्तर संभाग अंतर्गत माओवादियों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही के सिलसिले में वर्ष 2024 में अब तक कुल 884 माओवादी कैडरों की गिरफ्तारी की जाकर उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। प्रभाकर राव उर्फ बालमूरी नारायण राव की गिरफ्तारी नक्सल विरोधी अभियान की दृष्टिकोण से पुलिस बल को प्राप्त एक महत्वपूर्ण सफलता है।

  भाजपा प्रत्याशी समेत 6 पर FIR दर्ज, बात नहीं मानी तो वोटर पर कर दिया जानलेवा हमला, बलवा, धमकी समेत मारपीट का अपराध दर्ज

पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज कांकेर अमित तुकाराम कांबले के मार्गदर्शन पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर आई के. ऐलेसेला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भानुप्रतापपुर, संदीप पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतागढ़ जयप्रकाश बढ़ई के पर्यवेक्षण में पुलिस थाना अंतागढ़ द्वारा उत्तर बस्तर क्षेत्र की माओवादी संगठन के एक महत्वपूर्ण कैडर की गिरफ्तारी किये जाने से क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने में उल्लेखनीय बढ़त प्राप्त होगी।

Senior Maoist Cadre प्रभाकर उर्फ बालमूरी नारायण राव द्वारा नक्सल संगठन में वर्ष 1984 में पार्टी सदस्य के रूप में भर्ती होकर विगत 40 वर्षों से सक्रिय रहकर कार्य कर रहा था। गिरफ्तार नक्सली की जानकारी (संक्षिप्त विवरणः नाम/पता/पद)

प्रभाकर उर्फ बालमूरी नारायण राव, उम्र- 57 वर्ष, निवासीः- ग्राम बीरपुर, जिला जगित्याल, तेलंगाना राज्य। वर्ष 1984 से नक्सल संगठन में पार्टी सदस्य के रूप में भर्ती। वर्ष 1984-1994 तक अविभाजित राज्य आन्ध्रप्रदेश में माओवादी संगठन में सक्रिय। वर्ष 1995-1997 तक बालाघाट क्षेत्र (मध्यप्रदेश) में सक्रिय। वर्ष 1998-2005 तक उत्तर बस्तर, कोयलीबेड़ा क्षेत्र में सक्रिय। वर्ष 2005-2007 DKSZC Supply team & Urban network का कार्य। वर्ष 2007-2008 मानपुर-मोहला क्षेत्र में सक्रिय। वर्ष 2008-2024 वर्तमान समय तक- DKSZC Supply एवं MOPOS (मोबाईल पॉलेटिकल स्कूल) का प्रभारी।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button