छत्तीसगढ़देशबड़ी ख़बर

CG :news:– 6 करोड़ के मादक पदार्थों एवं नशीली दवाइयां को पुलिस ने किया नष्ट

Rajnandgaon news:– राजनांदगांव रेंज के कुल 103 प्रकरणों में से 6 करोड़ रुपए से अधिक के मादक पदार्थों एवं नशीली दवाइयों को पुलिस ने नष्ट किया है।

Rajnandgaon राजनांदगांव। राजनांदगांव पुलिस रेंज के अंतर्गत आने वाले चार जिलों के कल 103 प्रकरणों में जप्त मादक पदार्थों एवं नशीली दवाइयां को पुलिस ने नष्ट किया। ड्रग डिस्पोजल समिति के निर्देशानुसार 6 करोड रुपए से अधिक रकम की मादक पदार्थों
एवं नशीली दवाइयों को पुलिस ने नष्ट किया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ के द्वारा राजनांदगांव रेंज अन्तर्गत जिलों में जप्त मादक पदार्थों के नष्टीकरण हेतु उच्च स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी गठित की गई है, जिसमें पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव को अध्यक्ष एवं पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव/कबीरधाम को सदस्य मनोनित किया गया है।

23 एवं 24 अगस्त को दीपक कुमार झा पुलिस महानिरीक्षक, अध्यक्ष ड्रग डिस्पोजल कमेटी राजनांदगांव रेंज की अध्यक्षता में थाना सोमनी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सांकरा में स्थित M/S M.G. RECLAIMS, राजनांदगांव के भस्मीकरण यंत्र में रेंज के जिलों के कुल 6564.095 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा) को जलाकर व अन्य नशीली दवाईयों (कैप्सूल 2830 नग, टेबलेट 169 नग एवं इंजेक्शन 1672 नग को प्लांट के पास जेसीबी से गड्डा खोदकर एवं दबाकर पाट कर विधिवत् नष्टीकरण की कार्यवाही की गई

  जनजातीय गौरव पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में शामिल हुए मप्र के राज्यपाल मंगूभाई पटेल

ज्ञात हो कि राजनांदगांव रेंज के कुल 103 प्रकरणों में से जिला राजनांदगांव के 15 प्रकरण
जिसमें 2160.625 किलोग्राम गांजा, जिला कबीरधाम के 61 प्रकरण जिसमें 3812.23 किलोग्राम गांजा, 101 नग टेबलेट, 1672 नग इंजेक्शन, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के 21 प्रकरणों में 571.38 किलोग्राम, 2830 नग कैप्सूल व 68 नग टेबलेट तथा जिला मोहला-मानपुर-अं.चौकी के 06 प्रकरणों में 19.86 किलोग्राम गांजा जिनकी कुल कीमत करीबन 06 करोड 77 लाख रूपये थी।

इस नष्टीकरण कार्यवाही के दौरान दीपक कुमार झों पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज, मोहित गर्ग पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव, डॉ० अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक कबीरधाम, देवचरण पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहलामानपुरअं. चौकी, अजीत ओग्रे उप पुलिस अधीक्षक नक्स. ऑप्स राजनांदगांव, तनुप्रिया ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक अजाक, सिद्धार्थ सिंह चौहान प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक कबीरधाम, प्रभारी रसानज्ञ क्षेत्रीय कार्यालय .. पर्यावरण संरक्षण मंडल भिलाई सहित जिला राजनांदगांव/कबीरधाम/खैरागढ़छुईखदानगण्डई/मोहलामानपुरअं.चौकी के पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button