CG News:– पुलिस की मवेशी तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, आरोपी और नाबालिग हिरासत में

CG News:– पुलिस की मवेशी तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, आरोपी और नाबालिग हिरासत में
Bemetara। जिले में मवेशी तस्करी के खिलाफ थाना नांदघाट पुलिस ने कड़ा कदम उठाया। 19 अक्टूबर की रात पुलिस को सूचना मिली कि एक आईसर वाहन में 16 नग गाय-बछड़ा/बछिया कुरतापूर्वक भरी जा रही हैं और कत्लखाना ले जाया जा रहा है। मामले में आरोपी मनोज कुमार यादव (36) और एक विधि के साथ संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया गया। जप्त किए गए सामान में वाहन, 16 नग गौवंश और एक मोबाइल शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 5,50,000/- रुपये है।
जानकारी के अनुसार, प्रार्थी विवेक शुक्ला (46) निवासी ग्राम नांदघाट ने 20 अक्टूबर को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया गया कि 19 अक्टूबर की रात आईसर वाहन क्रमांक CG 15 DZ 8001 में 11 नग गाय और 5 नग बछड़ा/बछिया रस्सी से बंधकर बिना चारा-पानी के परिवहन किए जा रहे थे। वाहन का चालक मनोज कुमार यादव, पिता स्व. हीरा यादव, ग्राम बडाटोला, थाना जगदीशपुर, जिला भजपुर (बिहार) था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने तत्काल कार्यवाही का निर्देश दिया। इसके बाद अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह और SDOP बेमेतरा श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नांदघाट निरीक्षक लेखराम ठाकुर की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया। साथ ही नाबालिग को किशोर न्यायालय में पेश किया गया।
जांच के दौरान वाहन और जप्त सामग्री को जब्त कर विवेचना में लिया गया। आरोपी के खिलाफ छ.ग. कृषक पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4,6,10 और पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(घ) के तहत मामला दर्ज किया गया।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम: थाना प्रभारी नांदघाट निरीक्षक लेखराम ठाकुर, प्रधान आरक्षक यागेश्वर देशमुख, खुलेश्वर गायकवाड, विजय शुक्ला, आरक्षक संजय साहू, प्रताप यादव, आकाश राजपूत, रूपेन्द्र वर्मा, देवनारायण साहू, अजय गोयल सहित अन्य स्टाफ और गौ सेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Live Cricket Info



