ChhattisgarhINDIAअपराधछत्तीसगढ़देश - विदेशबड़ी ख़बरबेमेतराराज्य एवं शहर

CG News : – दीपावली पर पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी जुआ कार्रवाई: 236 जुआड़ी गिरफ्तार, 75 लाख की संपत्ति जब्त

दीपावली पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 236 जुआड़ी गिरफ्तार, 75 लाख की संपत्ति जब्त

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Bemetara News : – दीपावली के मौके पर बेमेतरा पुलिस ने प्रदेशभर में अब तक की सबसे बड़ी जुआ रेड चलाकर 236 जुआड़ियों को धर दबोचा। इस बड़ी कार्रवाई का नेतृत्व एसएसपी बेमेतरा श्रामकृष्ण साहू (IPS) ने किया। नकद, 52 पत्ती तास, 123 मोटरसाइकिल, 1 कार और 140 मोबाइल जब्त किए गए। पुलिस का कहना है कि जप्त मोबाइल की ट्रांजेक्शन हिस्ट्री भी जांच के दायरे में है। इस कार्रवाई ने जिले में कानूनव्यवस्था को सख्ती से लागू करने का साफ संदेश दे दिया।

Bemetara News : – बेमेतरा, 21 अक्टूबर 2025:छत्तीसगढ़ में दीपावली पर अवैध जुआ और सट्टा गतिविधियों पर कड़ा संदेश देते हुए एसएसपी बेमेतरा श्रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन में पुलिस टीम ने नवागढ़-मुंगेली रोड के ईट भट्टा के पास 236 जुआड़ियों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में कुल ₹1,94,548/- नगद, 52 पत्ती तास, 123 मोटरसाइकिल (लगभग ₹61,50,000/- मूल्य), 1 कार (लगभग ₹4,00,000/- मूल्य) और 140 मोबाइल (लगभग ₹8,40,000/-) जब्त किए गए। जप्त मोबाइल की ट्रांजेक्शन हिस्ट्री पुलिस द्वारा बारीकी से जांच की जा रही है।

कैसे हुई कार्रवाई:

20 अक्टूबर 2025 को पुलिस टीम को सूचना मिली कि नवागढ़मुंगेली रोड पर ईट भट्टा के पास बड़ी संख्या में लोग रूपयेपैसे का दांव लगाकरकाटपत्तीनामक जुआ खेल रहे हैं। दीपावली के मौके पर अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए एसडीओपी बेमेतरा श्रीमती कौशिल्या साहू के नेतृत्व में गठित टीम और थाना नवागढ़ स्टाफ ने रात में रेड कार्यवाही की। पुलिस को देखकर कुछ जुआड़ी भाग गए, लेकिन 236 जुआड़ी पकड़े गए।

मुख्य आरोपी और दर्ज मामले:
मुख्य आरोपी:
1.
इन्द्रकुमार राय, 50 वर्ष, हेमाबंद, थाना दाढ़ी
2.
गुलाब बंजारे, 46 वर्ष, भालूपान, थाना चंदनू
3.
भगवती साहू, 55 वर्ष, बईहरसरी, थाना दाढ़ी
4.
प्रदीप कोशले, 34 वर्ष, जेवरा एन, थाना नवागढ़
5.
सुरेश बांधे, 20 वर्ष, साल्हेघोरी, थाना नवागढ़
6.
मुखीराम गायकवाड, 62 वर्ष, झाल, थाना नवागढ़
7.
खेलूदास दिवाकर, 45 वर्ष, तिलकापारा, नवागढ़
8.
निलेश बांधे, 32 वर्ष, साल्हेघोरी, थाना नवागढ़
9.
दिनेश टंडन, 32 वर्ष, चकलाकुण्डा, थाना नवागढ़
10.
डुमेन्द्र मारकंडेय, 25 वर्ष, मुरकुटा, थाना नवागढ़
और अन्य 226 जुआड़ियों के खिलाफ कुल 22 प्रकरण दर्ज किए गए। सभी के खिलाफ धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई।

  भारत की राजनीति और वंशवाद का मोह: क्या लोकतंत्र थक चुका है?

जप्त संपत्ति का विवरण:
• नगद: ₹1,94,548/-
• पत्ती तास: 52
• मोटरसाइकिल: 123 (कीमत लगभग ₹61,50,000/-)
• कार: 1 (कीमत लगभग ₹4,00,000/-)
• मोबाइल: 140 (कीमत लगभग ₹8,40,000/-)

कुल मूल्य: लगभग ₹75,84,548/-

पुलिस टीम और वरिष्ठ अधिकारियों का योगदान:


इस कार्रवाई में एसएसपी बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन में एसडीओपी बेमेतरा श्रीमती कौशिल्या साहू के नेतृत्व वाली टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसमें थाना प्रभारी खम्हरिया निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, थाना नांदघाट निरीक्षक लेखराम ठाकुर, थाना नवागढ़ उप निरीक्षक भुनेश्वर यादव, थाना चंदनू उप निरीक्षक द्वारिका प्रसाद देशलहरे, चौकी प्रभारी संबलपुर रघुवीर सिंह, मारो सउनि जितेन्द्र कश्यप, देवकर सउनि उदल राम टांडेकर, सउनि दीनानाथ सिन्हा और प्रधान आरक्षक गोपाल ध्रुव सहित जिले की विभिन्न थाना/चौकी और रक्षित केंद्रों की टीमों ने योगदान दिया।

दीपावली के अवसर पर बेमेतरा पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया कि अवैध जुआसट्टा गतिविधियों पर कोई भी ढील नहीं बरती जाएगी। प्रदेशभर में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button