
पुलिस ने जुआ खेल रहे दस जुआरियों समेत एसीबी के प्रधान आरक्षक और जनपद सदस्य को पकड़ा है।
Surajpur सूरजपुर। ताश के पत्तों पर हार जीत का दाव लगाते एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रधान आरक्षक और जनपद सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। जारी के कब्जे से 83 हजार रुपए नगद और ताशपत्ती बरामद कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) के तहत कार्यवाही की गई है। मामला विश्रामपुर थाना क्षेत्र का है।

करंजी चौक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खोपा में इससे स्वास्थ्य केंद्र के समीप स्ट्रीट लाइट के नीचे जुए की फड़ सजी हुई थी। सूचना मिलते ही विश्रामपुर व करंजी पुलिस की संयुक्त टीम ने फड़ पर दबिश दी तथा जुआ खेल रहे 10 जुआरियों को दबोच लिया। जुआरियों में अंबिकापुर एंटी करप्शन ब्यूरो में पदस्थ प्रधान आरक्षक 46 वर्षीय ग्राम पंचायत सतपता यादव पारा निवासी समीउल्ला खान उर्फ सब्बू पिता सफुल्ला खान और अंबिकापुर के भकुरा परसा निवासी जनपद सदस्य 27 वर्षीय विकास कुमार पिता पटेल मिंज शामिल है।
आरोपियों से 2 कार व 5 बाइक भी जब्त:–
पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 83 हजार रुपए नगद के अलावा स्कार्पियो क्रमांक सीजी 15 डीआर 3133, ग्रांड विटारा कार क्रमांक जेएच 22 जी 6192 के अलावा 5 बाइक व 7 नग मोबाइल भी जब्त किया है। जुआरियों के खिलाफ छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) के तहत कार्यवाही की गई है।
ये भी पकड़ाए:–
48 वर्षीय मोहम्मद हुसैन, 45 वर्षीय प्रशांत पांडेय, 52 वर्षीय शिव कुमार अगरिया, 42 वर्षीय महेश सिंह,30 वर्षीय शुभम गुप्ता, 43 वर्षीय रवि देवांगन, 32 वर्षीय प्रहलाद दास, 56 वर्षीय राजीव कुमार भी पकड़े गए जुआरियों में शामिल है।
Live Cricket Info