CG News: – एसआईआर में वोटर लिस्ट में चौंकाने वाली गलती — मां 40 साल, बेटी 37 साल! पति-पिता एक ही

CG News: – एसआईआर में वोटर लिस्ट में चौंकाने वाली गलती — मां 40 साल, बेटी 37 साल! पति-पिता एक ही ?
CG News: एसआईआर प्रक्रिया के दौरान वोटर लिस्ट में ऐसी चौंकाने वाली विसंगतियाँ सामने आई हैं, जिन्होंने प्रशासन की पारदर्शिता और मतदाता डेटा की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। नवागढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत मुड़पार खि में मां-बेटी की उम्र उलट दर्ज होने का मामला उजागर होने के बाद एसआईआर अभियान को लेकर क्षेत्र में बहस तेज हो गई है और विभागीय जांच की मांग उठने लगी है।
Janjgir-Champa News: – जांजगीर चांपा। जिले में एसआईआर प्रक्रिया के दौरान चौकानें वाले तथ्य सामने आए हैं। क्षेत्र के नवागढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत मुड़पार खि की मतदाता सूची में उम्र और रिश्तों को लेकर गंभीर विसंगतियां मिली हैं, जिससे प्रशासन के कामकाज और वोटर डाटा की सत्यता पर सवाल उठ रहे हैं.
वोटर लिस्ट में उम्र और रिश्तों का पेंच
ग्राम पंचायत मुड़पार खि के वार्ड 11 की मतदाता सूची में उर्मिला साहू (पति: राजकुमार साहू, मकान नंबर: 139, उम्र: 37 वर्ष) और पुष्पाबाई साहू (पिता: राजकुमार साहू, उम्र: 40 वर्ष) का उल्लेख है. सूची में बताया गया है कि मां (पुष्पाबाई साहू) की उम्र बेटी (उर्मिला साहू) से तीन साल कम है, जबकि हकीकत में ऐसा संभव नहीं है। इस विसंगति के कारण क्षेत्र में चर्चा तेज हो गई है और लोग मतदान डाटा की पारदर्शिता पर सवाल उठा रहे हैं.
एसआईआर प्रक्रिया और विरोध
प्रदेश ही नहीं, पूरे देश में एसआईआर (Special Intensive Revision) अभियान का विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं. जहां भाजपा इसे मजबूत लोकतंत्र की दिशा में जरूरी कदम मान रही है, वहीं विपक्षी पार्टियां वोटर लिस्ट में मिलने वाली गड़बड़ियों और विसंगतियों को सामने रखकर प्रक्रिया की वैधता पर सवाल उठा रही हैं.
बीएलओ की जांच और मामला
गांव में बीएलओ (Booth Level Officer) जब घर-घर दस्तक देकर वोटर लिस्ट का सत्यापन कर रहे हैं, तो कई नए और चौंकाने वाले तथ्य उजागर हो रहे हैं. इसीलिए ऐसे मतदाता सूची की जांच है प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है और संबंधित मामले की पड़ताल जारी है.
इस तरह, वोटर लिस्ट में उम्र और संबंधों को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं, जिससे एसआईआर प्रक्रिया और प्रशासनिक कार्यशैली पर चर्चा तेज हो गई है.
Live Cricket Info



