ChhattisgarhINDIAक्राइमछत्तीसगढ़राज्य एवं शहररायपुर

CG News:– SIR सर्वे के बीच बीएलओ से मारपीट, महिला पर FIR,सरकारी सिस्टम को दी खुली चुनौती!

CG News:– मतदाता सूची पुनरीक्षण जैसे संवेदनशील और महत्वपूर्ण सरकारी अभियान के बीच बीएलओ के साथ हुई मारपीट सिर्फ एक विवाद नहीं, बल्कि सरकारी व्यवस्था को चुनौती देने वाली चिंताजनक घटना बन गई है। खम्हारडीह इलाके में ड्यूटी के दौरान बीएलओ वंदना सोनी पर एक महिला द्वारा गालीगलौज, हाथापाई और उनके परिवार पर हमले का आरोप यह सवाल खड़ा करता है कि मैदान में काम कर रहे कर्मचारियों की सुरक्षा आखिर किसके भरोसे है?

Raipur News:– रायपुर। मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाने के दौरान बीएलओ के साथ की गई अभद्रता मारपीट का प्रकरण अब औपचारिक शिकायत पर कानूनी रंग ले चुका है। खम्हारडीह थाना क्षेत्र की रहने वाली वंदना सोनी (54), विधानसभा क्षेत्र नंबर 50 की बीएलओ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ने आरोपी महिला पर लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

शिकायत में उल्लेख है कि वंदना सोनी सहयोगी मितानिन ईश्वरी तिवारी आंगनबाड़ी सहायिका रामेश्वरी देवांगन के साथ SIR कार्य में लगी हुई थीं। तभी मोबाइल नंबर 94252-86791 वाली महिला वहां धमकी और सरकारी कामकाज में विघ्न डालते हुए अपशब्दों की बौछार करने लगी। महिला ने वंदना सोनी, उनके पति पुत्र पर हाथापाई की, मुक्के चलाए।

  उप मुख्यमंत्री अरुण साव छत्तीसगढ़ सराफा एसोशिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल,एसोशिएशन के वेब पोर्टल और क्यूआर कोड को किया लांच

वंदना सोनी ने बताया कि आरोपी ने आसपास पड़ी रेत भी उछालकर उनके ऊपर मारी तथा बेटे से भी झड़प की। स्थानीय लोगों ने दखल देकर विवाद को शांत किया। पुलिस ने शिकायत स्वीकार कर ली है तथा जांच प्रक्रिया शुरु कर दी है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button