CG News:– SIR सर्वे के बीच बीएलओ से मारपीट, महिला पर FIR,सरकारी सिस्टम को दी खुली चुनौती!

CG News:– मतदाता सूची पुनरीक्षण जैसे संवेदनशील और महत्वपूर्ण सरकारी अभियान के बीच बीएलओ के साथ हुई मारपीट सिर्फ एक विवाद नहीं, बल्कि सरकारी व्यवस्था को चुनौती देने वाली चिंताजनक घटना बन गई है। खम्हारडीह इलाके में ड्यूटी के दौरान बीएलओ वंदना सोनी पर एक महिला द्वारा गाली–गलौज, हाथापाई और उनके परिवार पर हमले का आरोप यह सवाल खड़ा करता है कि मैदान में काम कर रहे कर्मचारियों की सुरक्षा आखिर किसके भरोसे है?
Raipur News:– रायपुर। मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाने के दौरान बीएलओ के साथ की गई अभद्रता व मारपीट का प्रकरण अब औपचारिक शिकायत पर कानूनी रंग ले चुका है। खम्हारडीह थाना क्षेत्र की रहने वाली वंदना सोनी (54), विधानसभा क्षेत्र नंबर 50 की बीएलओ व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ने आरोपी महिला पर लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत में उल्लेख है कि वंदना सोनी सहयोगी मितानिन ईश्वरी तिवारी व आंगनबाड़ी सहायिका रामेश्वरी देवांगन के साथ SIR कार्य में लगी हुई थीं। तभी मोबाइल नंबर 94252-86791 वाली महिला वहां आ धमकी और सरकारी कामकाज में विघ्न डालते हुए अपशब्दों की बौछार करने लगी। महिला ने वंदना सोनी, उनके पति व पुत्र पर हाथापाई की, मुक्के चलाए।
वंदना सोनी ने बताया कि आरोपी ने आसपास पड़ी रेत भी उछालकर उनके ऊपर मारी तथा बेटे से भी झड़प की। स्थानीय लोगों ने दखल देकर विवाद को शांत किया। पुलिस ने शिकायत स्वीकार कर ली है तथा जांच प्रक्रिया शुरु कर दी है।
Live Cricket Info

