छत्तीसगढ़जगदलपुर

CG news:– पुलिसिंग में कसावट हेतु 16 निरीक्षकों को एसपी ने बदला, नेशनल हाईवे में वाहनों से वसूली की शिकायत पर दो टीआई हुए लाइन अटैच

Jagdalpur news:– पुलिसिंग में कसावट के लिए एसपी शलभ सिन्हा ने 16 निरीक्षकों के प्रभार में बदलाव किया है। वहीं वसूली की शिकायतों के चलते दो टीआई को लाइन भेजा है।

Jagdalpur जगदलपुर। जगदलपुर में पुलिसिंग में कसावट हेतु एसपी ने थाना प्रभारियों को बदल दिया है। कुल 16 निरीक्षकों के तबादला आदेश एसपी ने जारी किए है। दो उप निरीक्षक और एक एएसआई के भी तबादला आदेश जारी किए गए है। नेशनल हाइवे में थाना प्रभारियों के खिलाफ मिल रही शिकायतों के बाद एसपी ने दो थाना प्रभारियों को लाइन अटैच किया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

पुलिसिंग में कसावट लाने के लिए एसपी शलभ सिन्हा ने समीक्षा के बाद 16 निरीक्षकों के तबादला आदेश जारी किए हैं। सुरक्षा व्यवस्था और विभागीय कार्यों में लापरवाही पर एसपी सख्त है। थाना क्षेत्र में पुलिसिंग की ढिलाई पर सख्त रूप अपनाया है। एसपी ने परपा,बस्तर और भानपुरी थाना क्षेत्रों में वसूली की मिल रही शिकायतों को संज्ञान लिया है। इन क्षेत्रों में वसूली को लेकर वीडियो भी वायरल हुए थे। जिस पर एसपी ने कार्यवाही की है।

नेशनल हाइवे में छोटे बड़े वाहनों से वसूली को लेकर परपा टीआई दिलबाग सिंह और भानपुरी टीआई राकेश राठौर की शिकायतों को देखते हुए एसपी ने उन्हें लाइन अटैच किया है।

  CG NEWS:अवैध रेत उत्खनन रोकने पहुंचे पंच-सरपंच प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला

देखिए कहा मिली किसको जवाबदारी:–

रक्षित केन्द्र से भोलासिंह राजपूत को परपा, डोमेंन्द्र सिन्हा को बकावंड, डेमन लाल भूआर्य को मारडूम अमित पद्मशाली को भानपुरी चाणक्य नाग को थाना प्रभारी दरभा बनाया गया है। वहीं हर्ष कुमार धुरंधर थाना प्रभारी मारडूम को थाना प्रभारी बस्तर, बसंत खलखो थाना प्रभारी बुरगुम को करपावंड, केशरीचंद साहू थाना प्रभारी दरभा को बड़ांजी, छत्रपाल कंवर थाना बकावंड को बरगुम थाना प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा भोज कुमार गुप्ता थाना प्रभारी करपावंड को प्रभारी शिकायत सेल तथा विकेश कुमार तिवारी थाना प्रभारी बस्तर को सायबर सेल भेजा गया है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button