ChhattisgarhINDIAछत्तीसगढ़जांजगीरदेश - विदेशराज्य एवं शहर

CG News:– नहर में डूबी कार से पांच लोगों की जान बचाने वाले सात युवकों को एसपी ने किया सम्मानित

CG News:– कभीकभी कठिन परिस्थितियाँ इंसान की असली पहचान सामने ला देती हैं। नवरात्रि पर्व के दौरान जांजगीरचांपा जिले में एक ऐसी ही घटना घटी, जिसने मानवता और साहस की मिसाल पेश की। जब एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई और पांच लोग डूबने लगे, तभी सात स्थानीय युवकों ने बिना किसी भय के अपनी जान की परवाह किए बिना रेस्क्यू में छलांग लगाई। उनकी निस्वार्थ बहादुरी ने केवल जीवन ही बचाया, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा का संदेश दिया।

Janjgir-Champa News:– नवरात्रि पर्व के दौरान जिले में घटित एक साहसिक और मानवीय घटना ने पूरे समाज को प्रेरित किया है। मुख्य नहर स्थित नहरिया बाबा मंदिर के पास एक कार अनियंत्रित होकर नहर के पानी में जा गिरी थी, जिसमें कुल पांच लोग सवार थे। अचानक हुई इस दुर्घटना में सभी सवार नहर में डूबने लगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

मौके पर मौजूद सात स्थानीय युवकों ने बिना किसी भय या झिझक के अपनी जान जोखिम में डालते हुए नहर में छलांग लगाई और कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की। उनकी सूझबूझ, तत्परता और बहादुरी से एक बड़ी त्रासदी टल गई और पांच जिंदगियाँ बच गईं।

घटना की जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS) ने इन युवकों के साहस और मानवता को सम्मानित करते हुए सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

जान बचाने वाले साहसी युवकों के नाम
1️⃣ हीरा कश्यप, बीड़ी महंत, उप नगर जांजगीर
2️⃣ हरेंद्र कश्यप, बीड़ी महंत, उप नगर जांजगीर
3️⃣ मनोज अग्रवाल, निवासी नैला
4️⃣ कमल राठौर
5️⃣ अमित राठौर
6️⃣ हर्ष तिवारी
7️⃣ सुमित राठौर

  बिलासपुर में अवैध शराब का कारोबार ध्वस्त, बड़ी मात्रा में शराब और लहान जब्त

इन सातों युवकों ने विपरीत परिस्थिति में असाधारण साहस और मानवीय संवेदना का परिचय दिया, जो समाज के लिए प्रेरणादायक उदाहरण है।

कार सवार व्यक्ति
संजय कुमार शांडिल्य, निवासी केनाल सिटी, जांजगीरजो कार में फंसे हुए थे। उन्होंने बचाव कार्य के दौरान अत्यंत धैर्य और संयम बनाए रखा, जिससे रेस्क्यू टीम को कार सवारों को सुरक्षित निकालने में सहायता मिली।

एसपी विजय कुमार पांडेय (IPS) ने कहा

इन युवकों ने जिस निस्वार्थ भावना से अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की जिंदगी बचाई है, वह वाकई सराहनीय है। ऐसे नागरिक हमारे समाज की सबसे बड़ी ताकत हैं। संकट की घड़ी में बिना किसी स्वार्थ के जो आगे बढ़कर मदद करता है, वही सच्चा नायक होता है। मैं इन सभी युवकों को दिल से बधाई देता हूँइन्होंने केवल मानवता की मिसाल पेश की, बल्कि पूरे जिले का गौरव बढ़ाया है।

सम्मान समारोह में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, स्थानीय नागरिक और परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्थल तालियों की गूंज से गूंज उठा जब इन सात वीर युवकों को सम्मानित किया गया।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button