CG News:– नहर में डूबी कार से पांच लोगों की जान बचाने वाले सात युवकों को एसपी ने किया सम्मानित

CG News:– कभी–कभी कठिन परिस्थितियाँ इंसान की असली पहचान सामने ला देती हैं। नवरात्रि पर्व के दौरान जांजगीर–चांपा जिले में एक ऐसी ही घटना घटी, जिसने मानवता और साहस की मिसाल पेश की। जब एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई और पांच लोग डूबने लगे, तभी सात स्थानीय युवकों ने बिना किसी भय के अपनी जान की परवाह किए बिना रेस्क्यू में छलांग लगाई। उनकी निस्वार्थ बहादुरी ने केवल जीवन ही बचाया, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा का संदेश दिया।
Janjgir-Champa News:– नवरात्रि पर्व के दौरान जिले में घटित एक साहसिक और मानवीय घटना ने पूरे समाज को प्रेरित किया है। मुख्य नहर स्थित नहरिया बाबा मंदिर के पास एक कार अनियंत्रित होकर नहर के पानी में जा गिरी थी, जिसमें कुल पांच लोग सवार थे। अचानक हुई इस दुर्घटना में सभी सवार नहर में डूबने लगे।
मौके पर मौजूद सात स्थानीय युवकों ने बिना किसी भय या झिझक के अपनी जान जोखिम में डालते हुए नहर में छलांग लगाई और कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की। उनकी सूझबूझ, तत्परता और बहादुरी से एक बड़ी त्रासदी टल गई और पांच जिंदगियाँ बच गईं।
घटना की जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS) ने इन युवकों के साहस और मानवता को सम्मानित करते हुए सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
जान बचाने वाले साहसी युवकों के नाम —
1️⃣ हीरा कश्यप, बीड़ी महंत, उप नगर जांजगीर
2️⃣ हरेंद्र कश्यप, बीड़ी महंत, उप नगर जांजगीर
3️⃣ मनोज अग्रवाल, निवासी नैला
4️⃣ कमल राठौर
5️⃣ अमित राठौर
6️⃣ हर्ष तिवारी
7️⃣ सुमित राठौर
इन सातों युवकों ने विपरीत परिस्थिति में असाधारण साहस और मानवीय संवेदना का परिचय दिया, जो समाज के लिए प्रेरणादायक उदाहरण है।
कार सवार व्यक्ति —
संजय कुमार शांडिल्य, निवासी केनाल सिटी, जांजगीर — जो कार में फंसे हुए थे। उन्होंने बचाव कार्य के दौरान अत्यंत धैर्य और संयम बनाए रखा, जिससे रेस्क्यू टीम को कार सवारों को सुरक्षित निकालने में सहायता मिली।
एसपी विजय कुमार पांडेय (IPS) ने कहा —
इन युवकों ने जिस निस्वार्थ भावना से अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की जिंदगी बचाई है, वह वाकई सराहनीय है। ऐसे नागरिक हमारे समाज की सबसे बड़ी ताकत हैं। संकट की घड़ी में बिना किसी स्वार्थ के जो आगे बढ़कर मदद करता है, वही सच्चा नायक होता है। मैं इन सभी युवकों को दिल से बधाई देता हूँ — इन्होंने न केवल मानवता की मिसाल पेश की, बल्कि पूरे जिले का गौरव बढ़ाया है।
सम्मान समारोह में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, स्थानीय नागरिक और परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्थल तालियों की गूंज से गूंज उठा जब इन सात वीर युवकों को सम्मानित किया गया।
Live Cricket Info