छत्तीसगढ़
खेल भावना का समुचित विकास ग्रामीण खेलो से होता है …संदीप यादव

जांजगीर -ग्राम तागा मे कबड्डी समिति की ओर से हो रहे कबड्डी प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथी के रूप मे उपस्थित पूर्व जिला पंचायत सदस्य इँका नेता संदीप यादव ने कबड्डी प्रतियोगिता मे सम्मिलित हुए प्रतिभागियो को सम्बोधित करते हुए कहा की ग्रामीण स्तर मे ही खेलो का विकास होता है खेल माध्यम से ही हम प्रतियोगिता के विभिन्न चरणो से जुडते चले जाते है इस मौके पर विभिन्न टीमो ने अपने खेल का प्रदर्शन किया इस अवसर पर ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए
Was this article helpful?
YesNo