ChhattisgarhINDIAबड़ी ख़बरबलरामपुर

CG news:– बिजली की जानकारी लेने के लिए पुलिस जवान ने किया फोन, इंजीनियर ने कहा कलेक्टर मेरा दोस्त निलंबित करवा दूंगा

Balrampur news:– जिले के सबसे महत्वपूर्ण दफ्तर कलेक्ट्रेट में बिजली नहीं होने से परेशान होकर सुरक्षा ड्यूटी में लगे जवान ने बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर को फोन लगाकर बिजली नहीं होने का कारण पूछा। जिस पर भड़के जूनियर इंजीनियर ने कलेक्टर को अपना दोस्त बताते हुए जवान को निलंबित करवा देने की धमकी दी।

Balrampur बलरामपुर।  रसूख के नशे में चूर बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर के बोल बिगड़ गए। बिजली नहीं होने पर सुरक्षा ड्यूटी में लगे पुलिस जवान ने जब बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर को फोन कर बिजली कब तक आ जाएगी इसकी जानकारी मांगी तो जूनियर इंजीनियर भड़क गए उन्होंने तैश में आते हुए जवान को फोन पर ही धमकी दी और कहा कि कलेक्टर मेरा दोस्त है,तुझे निलंबित करवा दूंगा।

पूरा वाक्या बलरामपुर– रामानुजगंज  जिले में घटित हुआ।   बलरामपुर जिला मुख्यालय में 1 जून 2025 को यह मामला सामने आया है। बलरामपुर_रामानुजगंज जिले के कलेक्ट्रेट में बने कमरे में ईव्हीएम मशीन रखा हुआ है। यह मशीन चुनावों के दौरान काम आता है। इसकी सुरक्षा के लिए जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। यहां शिफ्ट बाई शिफ्ट जवान सुरक्षा ड्यूटी करते हैं।  पिछले दो दिनों से यहां बिजली नहीं थी। बिजली बंद होने से परेशान जवान ने असुविधा को देखते हुए विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर को फोन लगाया और जानकारी मांगी।

जवान ने विनम्रता पूर्वक इंजीनियर साहब से पूछा कि सर लाइट बंद होने के चलते काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, लाइट कब तक आएगा। जिस पर जूनियर इंजीनियर ने 2 घंटे में बिजली आने की बात कही।  2 दिनों से बिजली बंद होने से परेशान जवान ने पूछा कि सब जगह लाइट है सर पर कलेक्ट्रेट में ही आप लोग बिजली की  व्यवस्था नहीं करवा पा रहे हैं क्या?, और लाइन नहीं दे पा रहे हैं क्या? इसकी शिकायत में कलेक्टर से करूंगा।

इतना सुनते ही जूनियर इंजीनियर सब भड़क गए और जवान को हड़काते हुए ऊंची आवाज में  अपने पद की धौंस जमाते हुए कहा कि तुम जानते हो किससे बात  कर रहे हो, मैं जूनियर इंजीनियर बोल रहा हूं, कलेक्टर मेरा दोस्त है, तुम कलेक्टर को कांफ्रेंस में लो, मैं तुम्हें सस्पेंड करवा दूंगा।

जूनियर इंजीनियर की बात से समझा जा सकता है कि उनमें कितना घमंड है और वह  बदजुबानी कर जिले के मुखिया का भी नाम खराब कर रहे हैं। समझा जा सकता है कि जब सुरक्षा ड्यूटी में जिला मुख्यालय के सबसे महत्वपूर्ण ऑफिस कलेक्ट्रेट में ही तैनात जवान से इस तरह जूनियर इंजीनियर बात कर सकते हैं,तो फिर आम आदमियों और ग्रामीणों से किस तरह बात करते होंगे।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button