CG News:– ‘चेतना’ अभियान के तहत बेलगहना क्षेत्र में हुआ ‘सियान चेतना सम्मान’ कार्यक्रम, वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, ग्रामीणों को किया गया जागरूक

CG News:– ‘चेतना’ अभियान के तहत बेलगहना क्षेत्र में हुआ ‘सियान चेतना सम्मान’ कार्यक्रम, वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, ग्रामीणों को किया गया जागरूक

CG News:– जिला पुलिस प्रशासन बिलासपुर एवं छत्तीसगढ़ वरिष्ठ नागरिक कन्फेडरेशन रतनपुर इकाई के संयुक्त तत्वावधान में थाना बेलगहना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दार सागर–कृपा बांधा, बैगापारा झरना में शुक्रवार को ‘चेतना’ जनजागरूकता अभियान के तहत ‘सियान चेतना सम्मान’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करने के साथ-साथ सामाजिक, कानूनी एवं सुरक्षा संबंधी जागरूकता फैलाना रहा।


बिलासपुर। कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय मुख्य अतिथि चौकी प्रभारी उप निरीक्षक हेमंत सिंह, उनके साथ जिला पुलिस प्रशासन के अधिकारी, थाना बेलगहना का पुलिस बल, छत्तीसगढ़ वरिष्ठ नागरिक संघ एवं रतनपुर इकाई के पदाधिकारी, समाजसेवी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे। महिलाओं, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों और स्कूली बच्चों की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत एवं परिचय के साथ हुआ। इसके बाद क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों को ‘सियान चेतना सम्मान’ से सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर वरिष्ठजनों के चेहरों पर आत्मगौरव और प्रसन्नता साफ झलकती रही। आयोजकों ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज की अमूल्य धरोहर हैं, जिनका अनुभव समाज के लिए मार्गदर्शक है।

इस दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को कानूनी अधिकार, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, महिला एवं बाल सुरक्षा, साइबर अपराध से बचाव, नशामुक्ति और यातायात नियमों की जानकारी दी गई। साइबर अपराधों को लेकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई और अनजान कॉल, संदिग्ध लिंक, ओटीपी व बैंक संबंधी जानकारी साझा न करने की अपील की गई।

मुख्य अतिथि उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती नूपुर उपाध्याय ने कहा कि ‘चेतना’ अभियान का उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच विश्वास को मजबूत करना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस केवल कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं, बल्कि समाज की सुरक्षा और सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों से निर्भीक होकर पुलिस से संपर्क करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत सामाजिक सरोकार के तहत जरूरतमंद ग्रामीणों को कंबल एवं शॉल वितरित किए गए। वहीं स्कूली बच्चों को शैक्षणिक सामग्री दी गई, जिससे शिक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ावा मिला।
छत्तीसगढ़ वरिष्ठ नागरिक संघ के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए जिला पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने भी आयोजन को उपयोगी बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से उन्हें कानून और सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां मिलती हैं, जिससे पुलिस और आमजन के बीच विश्वास और मजबूत होता है।
कार्यक्रम का समापन संवाद, प्रश्न-उत्तर सत्र एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। आयोजकों ने बताया कि भविष्य में भी ‘चेतना’ अभियान के तहत इसी तरह के जागरूकता कार्यक्रम जारी रहेंगे
Live Cricket Info




