CG News:– जुए की रेड के दौरान युवक की मौत से मचा बवाल, ग्रामीणों ने हाईवे रोका, जयनगर थाना छावनी में तब्दील

CG News:– सूरजपुर जिले में जुए की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम की कार्रवाई के दौरान एक युवक की कुएं में गिरकर मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर जमकर तोड़फोड़ और पथराव किया, जिसमें कई पुलिस अधिकारी और जवान घायल हो गए। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने भारी फोर्स बुलाकर थाना परिसर को पूरी तरह छावनी में बदल दिया। वहीं, गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और मृतक युवक के परिजनों को लगातार समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
सूरजपुर। जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के कुंज नगर गांव में रविवार देर रात जुए की सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश दी थी। पुलिस को देखते ही जुआरी भागने लगे। इसी दौरान एक युवक भागते हुए पास के कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में तनाव फैल गया।
गांव के लोग बड़ी संख्या में थाने पहुंच गए और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में घुसकर तोड़फोड़ और पथराव करने लगे। देखते ही देखते थाना परिसर रणक्षेत्र में बदल गया। ग्रामीणों ने दरवाजे, कुर्सियां, खिड़कियां और वाहनों में तोड़फोड़ कर दी।
स्थिति नियंत्रण से बाहर होने पर पुलिस ने भीड़ को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज किया और ग्रामीणों को थाने से बाहर खदेड़ा। इसके बाद पुलिस ने थाने का शटर बंद कर दिया। लेकिन भीड़ यहीं नहीं रुकी — थाने के बाहर से ही ग्रामीणों ने लगातार पथराव शुरू कर दिया, जिसमें कई अधिकारी और जवान घायल हुए।
मिली जानकारी के मुताबिक, आक्रोशित ग्रामीणों ने देर रात तक थाने के सामने आतिशबाजी की और नेशनल हाईवे-43 को पूरी तरह जाम कर दिया। सड़क पर बैठे ग्रामीण पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करते रहे।
रात करीब एक बजे तक अतिरिक्त बल मौके पर नहीं पहुंच पाया, जिसके चलते कुछ ही पुलिसकर्मी पूरे हालात को संभालने में जुटे रहे। ग्रामीणों की भारी भीड़ और गुस्से के चलते थाना परिसर और आसपास का इलाका घंटों तक तनावग्रस्त बना रहा।
कुएं में गिरा युवक परिवार का इकलौता बेटा बताया जा रहा है। घटना के कई घंटे बीतने के बाद भी शव को बाहर नहीं निकाला जा सका था। सुबह होते ही पुलिस और बचाव दल ने रेस्क्यू शुरू किया।
वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे, थाना छावनी में बदला:
तनावपूर्ण माहौल के बीच वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और बड़ी संख्या में बल जयनगर थाने पहुंच गए हैं। सुरक्षा के मद्देनज़र थाना परिसर और आसपास के क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है।
ग्रामीण अब भी हाईवे पर डटे हुए हैं और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। अधिकारी लगातार परिजनों और भीड़ को शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं।
थाने के चारों ओर सुरक्षा घेरे को मजबूत करते हुए क्षेत्र को पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
Live Cricket Info


