CG News:–धान खरीदी नोडल अधिकारियों को लापरवाही पर एस्मा नोटिस, एक दिन का वेतन काटने के निर्देश

कलेक्टर कुंदन कुमार ने जिले के धान खरीदी कामकाज की समीक्षा के लिए नोडल अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में छह नोडल अधिकारी बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। इस पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए एस्मा नोटिस देने और एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए। उन्होंने दो टूक कहा—धान खरीदी शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता का दायित्व है, इसमें कोताही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं होगी।
मुंगेली जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए धान खरीदी 15 नवंबर से शुरू हो चुकी है। इसी संबंध में तैयारियों की समीक्षा और दिशा-निर्देश देने के उद्देश्य से यह बैठक मनियारी सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस बैठक में धान खरीदी केंद्रों पर बारदाना, तौल कांटा, परिवहन, गोदाम, सुरक्षा व्यवस्था, आईटी-सुविधाएँ, किसान इंतजार कक्ष और पेयजल जैसी व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की गई।
कलेक्टर ने जो अधिकारी बैठक में अनुपस्थित रहे—एसडीओ वन विभाग दशांश, रेंजर अमर सिंह ठाकुर, डिप्टी रेंजर प्रदीप कश्यप, क्षेत्र सहायक उमाशंकर यादव, सहायक संचालक रेशम घनश्याम धुर्वे और पर्यवेक्षक सहकारी केंद्रीय बैंक भरतलाल कौशिक—उन्हें एस्मा नोटिस जारी कर एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। कहा गया कि आगे किसी भी नोडल अधिकारी की अनुपस्थिति या लापरवाही मिलने पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई होगी।
कलेक्टर ने यह भी कहा कि हाल ही में हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की अनुपस्थिति पर भी उन्होंने नाराजगी व्यक्त की है। इस पर कृषि विभाग के उपसंचालक को संबंधित अधिकारियों पर एस्मा के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों से कहा कि हर अधिकारी अपने खरीदी केंद्र पर नियमित रूप से मौजूद रहे, साफ-सफाई और व्यवस्थाओं का ध्यान रखे। जिन किसानों को टोकन जारी किए गए हैं, उनका धान नियमानुसार और समय पर खरीदा जाए।
कलेक्टर ने जानकारी दी कि जिले में धान खरीदी की प्रक्रिया सुचारू रखने के लिए 135 ऑपरेटरों को तैनात किया गया है, जिन्हें पूरी तरह प्रशिक्षित किया गया है। प्रभारी सचिव के निरीक्षण को देखते हुए जिले की सभी समितियों में खरीदी कार्य समयबद्ध और मानक अनुसार संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में अपर कलेक्टर जी.एल. यादव, एसडीएम मुंगेली अजय शतरंज, एसडीएम लोरमी अजीत पुजारी, एसडीएम पथरिया रेखा चंद्रा, खाद्य अधिकारी एच.के. डड़सेना, डीएमओ मनोज कुमार यादव, डीएम नान संदीप शर्मा सहित नोडल अधिकारी और विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।
Live Cricket Info

