CG Panchayat Election:– त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण कार्यवाही के लिए तिथियां जारी, देखें कब,किस पद के लिए तय होगा आरक्षण

त्रिस्तरी पंचायत चुनाव के आरक्षण के लिए तिथियां घोषित कर दी गई है।
Raipur रायपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए राज्य सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने तिथियां जारी कर दी है। त्रिस्तरी पंचायत निर्वाचन 2024–25 के आरक्षण हेतु समय सारणी जारी की गई है। संशोधित समय सारणी जारी की गई है।
जारी समय सारणी के अनुसार, जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंच पद के प्रवर्गवार आरक्षण की कार्यवाही हेतु सूचना का प्रकाशन 23 दिसंबर सोमवार को होगा जो कलेक्टर द्वारा किया जाना है। जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंच पद के प्रवर्गवार आरक्षण की कार्यवाही एवं अधिसूचना का प्रकाशन 28 दिसंबर शनिवार से 29 दिसंबर रविवार तक कलेक्टर के द्वारा किया जाना है।
जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंच पद के प्रवर्गवार आरक्षण की जानकारी प्रेषित 29 दिसंबर रविवार को कलेक्टर द्वारा किया जाना है। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के आरक्षण की सूचना का प्रकाशन 23 दिसंबर सोमवार को संचालक पंचायत द्वारा किया जाना है। आरक्षण की कार्यवाही एवं जानकारी प्रेषित करना 30 दिसंबर सोमवार को संचालक पंचायत द्वारा किया जाना है।
Live Cricket Info