
सुकमा। जिले में सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध माओवादी को मार गिराया है। यह मुठभेड़ चिंतागुफा थाना इलाके के तुमालपाड़ के जंगल-पहाड़ी में हुई है। पुलिस को देख नक्सलियों ने गोलीबारी शुरु कर दी जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए एक माओवादी को मार गिराया है।

पुलिस के मुताबिक इस मुठभेड़ में 01 नक्सली का शव और उसके पास से 01 हथियार सहित भारी मात्रा में नक्सली सामाग्री बरामद होने की खबर है।
फिलहाल मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की शिनाख्तगी की जा रही है। इस नक्सल विरोधी अभियान को जिला बल, डीआरजी और बस्तर फाईटर की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया है।
इस मुठभेड़ के बाद मौके से नक्सलियों के भागने की आशंका के मद्देनजर इलाके मे सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस अधिकारियों ने यह भी बताया है कि सुरक्षा बलों के वापस लौटने के बाद ही विस्तृत जानकारी दी जायेगी।
Live Cricket Info