CG Police News: – रक्षाबंधन पर सड़क सुरक्षा का अनोखा संकल्प — एसपी खुद सड़क पर उतरे, ‘‘ऑपरेशन उपहार’’ में 1200 बाइक सवारों को मिला जीवन रक्षक हेलमेट

CG Police News: – रक्षाबंधन पर जहां बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना कर रही थीं, वहीं जांजगीर–चांपा पुलिस ने भाइयों की जिंदगी बचाने का एक अलग संकल्प लिया। ‘‘ऑपरेशन उपहार’’ के तहत पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय खुद सड़क पर उतरे और 1200 बाइक सवारों को हेलमेट पहनाकर यातायात सुरक्षा का संदेश दिया। आंकड़े बताते हैं—जिले में सड़क हादसों में 70% मौतें दोपहिया चालकों की होती हैं, जिनमें से लगभग आधी केवल हेलमेट से टल सकती थीं।
Janjgir-Champa Police News: – जांजगीर–चांपा। रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर जांजगीर–चांपा पुलिस ने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों को लेकर एक अनोखा अभियान शुरू किया है — ‘‘एक हेलमेट भाई के नाम’’। इसे ‘‘ऑपरेशन उपहार’’ नाम दिया गया है, जिसका उद्देश्य है कि लोग अपने परिजनों और मित्रों को जीवन रक्षक हेलमेट उपहार में दें और इसे रोजमर्रा की आदत बनाएं।
08 अगस्त 2025 को इस अभियान के तहत जिले के सभी 15 थाना और चौकी क्षेत्रों में एक साथ 1200 हेलमेट बाइक सवारों को निःशुल्क वितरित किए गए।
अभियान क्यों है जरूरी
जिले में सड़क दुर्घटनाओं के विश्लेषण से सामने आया कि लगभग 70% मौतें दोपहिया वाहन चालकों की होती हैं और इनमें से 35-40% जानें सिर्फ हेलमेट पहनने से बच सकती थीं। यही वजह है कि एसपी विजय कुमार पांडेय (IPS) ने इसे जन–जागरूकता का बड़ा अभियान बनाने का निर्णय लिया।
एसपी खुद बने ‘सड़क सुरक्षा दूत’

कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि एसपी विजय कुमार पांडेय खुद सड़क पर उतरे और बाइक सवारों को हेलमेट पहनाए। उन्होंने लोगों को समझाया कि “हेलमेट केवल कानून का पालन नहीं, बल्कि जीवन की ढाल है।”
उन्होंने मौके पर राहगीरों, युवाओं और परिवारों को हेलमेट का महत्व बताया और यातायात नियमों के पालन की अपील की।
अभियान के उद्देश्य
हेलमेट को सुरक्षित और सार्थक उपहार के रूप में अपनाने की प्रेरणा देना।
जन्मदिन, विवाह, वर्षगांठ या सामाजिक अवसरों पर हेलमेट उपहार देने की नई परंपरा को बढ़ावा देना।
सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर कम करना।
यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना।
अभियान की झलकियां
जिलेभर में 1200 हेलमेट का एक साथ वितरण।
दोपहिया चालकों को मोबाइल का प्रयोग न करने और नशे में वाहन न चलाने की सख्त हिदायत।
नाबालिगों को वाहन न सौंपने पर जोर।
सुरक्षित और जिम्मेदार ड्राइविंग के लिए प्रेरित करना।
जन सहयोग से बना मिसाल
इस अभियान में सामाजिक कार्यकर्ताओं, व्यापारी वर्ग, औद्योगिक संस्थानों और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया। उनके द्वारा दिए गए हेलमेट को पुलिस ने जरूरतमंद बाइक सवारों में बांटा, साथ ही हर वितरण के साथ सुरक्षा का संदेश भी दिया
Live Cricket Info