
रायपुर। आज गृह विभाग ने 32 डीएसपी के तबादला आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश में पूर्ववर्ती सरकार में प्रभावशाली रहे खास आईपीएस अफसर के सभी करीबियों को बस्तर की रवानगी दी गई है। ट्रांसफर हुए अधिकारियों को वर्तमान पद स्थापना स्थल से तत्काल कार्यउक्त होकर कार्यभार ग्रहण अवधि का लाभ उठाएं बिना तत्काल नवीन पद का कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।



Was this article helpful?
YesNo