CG Police Transfer:– नए साइबर थाना के लिए TI, ASI समेत 20 पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग,CM साय ने किया नया साइबर थाना उद्घाटन

CG Police Transfer:– CM साय ने नए साइबर थाना का किया वर्चुअल उद्घाटन 20 पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग की गई TI, ASI समेत पूरी टीम संभालेगी थाना
छत्तीसगढ़ के जिले में पुलिस प्रशासन ने जिले में कानून-व्यवस्था और साइबर अपराध नियंत्रण को मजबूत करने के उद्देश्य से दो महत्वपूर्ण पोस्टिंग्स की हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार को कंट्रोल रूम से नए साइबर थाना का वर्चुअल उद्घाटन किया।
नए साइबर थाना की स्थापना से जिले में ऑनलाइन धोखाधड़ी, साइबर ठगी, सोशल मीडिया अपराध, डिजिटल लेन-देन में फर्जीवाड़ा और अन्य तकनीकी अपराधों की पहचान और त्वरित कार्रवाई में मदद मिलेगी।

20 पुलिसकर्मियों की टीम संभालेगी साइबर थाना
साइबर थाना के संचालन के लिए एसपी विजय कुमार पांडेय ने कुल 20 पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग की है। इसमें शामिल हैं:
• 1 निरीक्षक (TI)
• 1 सहायक उप निरीक्षक (ASI)
• 4 प्रधान आरक्षक
• 12 आरक्षक
• 2 महिला आरक्षक
पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह टीम साइबर अपराधों की पहचान, जांच और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करेगी, जिससे जनता को डिजिटल अपराधों से सुरक्षा और त्वरित राहत मिलेगी।
सागर पाठक थाने के नए प्रभारी
इसी क्रम में, पुलिस प्रशासन ने सागर पाठक थाने के नए प्रभारी की भी तैनाती की है। नए प्रभारी का प्राथमिक लक्ष्य होगा थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखना, अपराध नियंत्रण करना और नागरिक शिकायतों का त्वरित निवारण सुनिश्चित करना।
अधिकारियों के अनुसार, यह कदम जिले में स्थानीय सुरक्षा और पुलिसिंग की मजबूती के लिए उठाया गया है।

Live Cricket Info




